कैंगारू आयलैण्ड में अग्निशामक कर्मचारी- 10.01.2020 कैंगारू आयलैण्ड में अग्निशामक कर्मचारी- 10.01.2020 

ऑस्ट्रेलियाई लोगों को सन्त पापा के सामीप्य का आश्वासन

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में विगत सितम्बर माह से लगी आग और इससे प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने अपनी प्रार्थनाओं में ऑस्ट्रेलिया की सम्पूर्ण जनता के समीप रहने का आश्वासन दिया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (रेई, वाटिकन रेडियो): ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में विगत सितम्बर माह से लगी आग और इससे प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने अपनी प्रार्थनाओं में ऑस्ट्रेलिया की सम्पूर्ण जनता के समीप रहने का आश्वासन दिया है।

प्रार्थनामय सामीप्य

गुरुवार को इटली में सेवारत विश्व के कूटनीतिज्ञों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा फ्रांसिस ने ऑस्ट्रेलिया में जारी आगजनी के संकट पर गहन शोक व्यक्त किया तथा यहाँ की सरकार और जनता के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करते हुए प्रार्थना में उनके समीप रहने का आश्वासन दिया।

रिकॉर्ड तोड़ तापमान और कई माहों से पड़े सूखे के कारण सम्पूर्ण ऑस्ट्रेलिया के जंगल बुरी तरह आग की चपेट में आ गये हैं जिससे कई लाख हेक्टेयर जंगल झुलस चुके हैं, लाखों जंगली जानवर मर गये हैं तथा आग बुझाने के लिये कई अरब डॉलर नष्ट करने के बाद भी स्थिति ख़तरनाक बनी हुई है। हवा में अधिकाधिक सघन होते काले धुएँ की वजह से ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों और समुदायों पर स्वास्थ्य सम्बन्धी ख़तरा भी उत्पन्न हो गया है। 

महान आपदा

गर्म होते तापमान से बड़े पैमाने पर झाड़ियों में लगी भीषण आग के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने गुरुवार को देश के दक्षिण-पूर्व में घरों को खाली किये जाने का आदेश दे दिया था। दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के लिए भी चेतावनियाँ जारी की गई हैं जहाँ आग का कहर जारी है। इसी बीच, कैंगारू आयलैण्ड का एक तिहाई भाग भस्म हो गया है तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में निवास करनेवाले नागरिक अपने घरों को छोड़ कर अन्यत्र जा चुके हैं।

इससे पहले बुधवार को भी साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा था कि वे अपनी प्रार्थनाओं में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के क़रीब हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 January 2020, 11:40