संत पापा ने 100 चरनी का दर्शन किया

संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को वाटिकन में स्थापित 100 चरनी का दर्शन किया, जिसका उद्घाटन शनिवार को किया गया है। चरनी का दर्शन करनेवाले तीर्थयात्री एवं पर्यटक संत पापा को अपने बीच पाकर आनन्दित हो उठे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019 (रेई)˸ इटली एवं 40 अन्य देशों द्वारा निर्मित करीब 150 से अधिक चरनियों का दर्शन करने के दौरान संत पापा ने एक प्रार्थना की एवं वहाँ उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया।

चरनी का यह प्रदर्शन करीब 44 सालों पुराना है और अब यह वाटिकन के नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति को सौंप दी गयी है।

100 चरनी के 2019 संस्करण को, संत पेत्रुस महागिरजाघर के निकट विया देल ओसपेदाले के पीयुस 10वें सभागार में 12 जनवरी तक प्रदर्शनी के लिए खुला रखा जाएगा।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक एवं वाटिकन प्रवक्ता मत्तेओ ब्रुनी ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की पुष्टि दी। उन्होंने कहा, "आज 9 दिसम्बर शाम 4.10 बजे संत पापा फ्राँसिस, वाटिकन में 100 चरनी का दर्शन करने, विया देल ओसपेदाले के पियुस 10वें सभागार गये। 1 दिसम्बर को ग्रेचो में प्रेरितिक पत्र "अदमिराबिले सेन्यूम" पर हस्ताक्षर करने के बाद, संत पापा विश्वास के इस परम्परा पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं।"

पियुस 10वें सभागार में नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष मोनसिन्योर रिनो फिसिकेल्ला ने संत पापा का स्वागत किया तथा उन्हें चरनी प्रस्तुत किया। चरनी का दर्शन करने के बाद करीब 4.50 संत पापा वापस अपने आवास संत मर्था लौटे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 December 2019, 16:10