खोज

फिलीपींस के लोग तूफान से पीड़ित फिलीपींस के लोग तूफान से पीड़ित 

संत पापा ने फिलीपींस में तूफान से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा फ्राँसिस ने फिलीपींस में भयंकर तूफान तायफून फानफोन से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने कहा, "मैं तायफून फानफोन से पीड़ित फिलीपींस के लोगों के दुःख में उनके साथ हूँ। मैं उन असंख्य घायलों एवं और उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना करता हूँ।" संत पापा ने उनके लिए प्रणाम मरियम की प्रार्थना का पाठ किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

क्रिसमस के दिन आये तायफून फानफोन तूफान से करीब 13 लोगों की मौत हो गयी है। लापता हुए लोगों की संख्या का सही पता नहीं हो पाया है जबकि करीब 60,000 लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में जाना पड़ा है।

संत पापा का अभिवादन 

 

तत्पश्चात् संत पापा ने इटली एवं विश्वभर से एकत्रित तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया और क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, "क्रिसमस की खुशी जो आज भी हमारे दिलों में, गौशाले की चरनी में येसु पर चिंतन करने से बरकरार है, हम उन्हें अपना स्नेह और सेवा, हमारे भाई बहनों की सेवा करने के द्वारा प्रदान करें, विशेषकर जो अत्यन्त गरीब हैं।"  

क्रिसमस की शुभकामनाएँ भेजने वालों के प्रति संत पापा का आभार

तब संत पापा ने क्रिसमस की शुभकामनाएँ भेजने वालों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा, "इन दिनों मैंने रोम और विश्व के विभिन्न हिस्सों से बहुत सारी शुभकामनाएँ प्राप्त की हैं। यह संभव नहीं है कि मैं हरेक को इसका जवाब दे सकूँ पर मैं आप प्रत्येक के लिए प्रार्थना करता हूँ। मैं ईमानदारी के साथ आपको अपना आभार प्रकट करता हूँ विशेषकर, आपकी प्रार्थनाओं के लिए, जिसके लिए आपने मुझे आश्वासन दिया था। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।"

अंत में संत पापा ने अपने लिए प्रार्थना की आग्रह करते हुए, संत स्तेफन के पर्व की शुभकामनाएँ दी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 December 2019, 16:26