संत पापा फ्राँसिस ने मनाया 83वाँ जन्म दिवस

आज 17 दिसम्बर को संत पापा फ्राँसिस ने अपना 83वाँ जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर विश्वभर के लोगों ने उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित कीं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

दिसम्बर माह संत पापा फ्राँसिस के लिए खास महीना है। कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने अपने पुरोहिताभिषेक का 50वाँ वर्षगाँठ मनाया था और आज वे अपना 83वां जन्म दिवस मना रहे हैं। कलीसिया एवं विश्व उनके साथ इस खुशी में शामिल होकर उन्हें अपना स्नेह प्रकट कर रहा है। जन्म दिन की शुभकामनाएँ देते हुए हजारों ईमेल आ चुके हैं। कुछ बच्चों ने उन्हें चिट्ठियाँ भी भेजी हैं।

सोशल मीडिया द्वारा शुभकामनाएँ

लाखों लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ एवं प्रार्थनाएँ अर्पित की हैं। जन्म दिवस की शुभकामनाएँ अर्पित करने वालों में विश्व के अनेक नेता एवं धर्मगुरू शामिल हैं और उनके साथ ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने भी उन्हें अपनी मंगलकामनाएँ अर्पित की हैं।

इटली के राष्ट्रपति

इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तारेल्ला ने संत पापा को जन्म दिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, "आज इस पर्व के दिन, मैं सभी इटली वासियों की भावनाओं को व्यक्त करता हूँ, मैं सच्चाई और स्नेह से आपको जन्म दिवस का मुबारकवाद भेजते हुए अत्यन्त खुश हूँ।"

पवित्रता में आपका सुदृढ़ प्रेरितिक कार्य, 50 सालों तक आपकी पुरोहितीय सेवा; लोगों एवं राष्ट्रों को विभाजन से ऊपर उठने, शांति की रक्षा करने, वार्ता में सहभागी होने तथा प्राकृतिक संसाधनों की बुद्धिमता के साथ प्रयोग करने के द्वारा, ग्रह की रक्षा करने के विचारों को गहरा करने की अपील करता है। एक ऐसी अपील जो विश्वासियों और गैरविश्वासियों के हृदय को छू लेता है, दिनचर्या को जिम्मेदारी एवं दूरदर्शी चुनाव के साथ तथा सारी मानव जाति के हित एक बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु प्रतिब्धता को जागृत करता है।  

इटली में आपकी प्रेरितिक यात्रा ने हमारे देश में आपके सामीप्य को विशेष रूप से मजबूत किया है तथा काथलिक कलीसिया एवं इटली के बीच संबंध को विशेष महत्व दिया है, खासकर, लेटरन पैक्ट्स पर हस्ताक्षर करने की 90वीं वर्षगांठ के दौरान कई बार इसका उल्लेख किया जा चुका है जिसको मजबूत अभिसरण और सामंजस्य द्वारा चिह्नित किया गया है।    

अंतरराष्ट्रीय पृष्टभूमि पर जहाँ त्रासदियों और असमानताओं पर चिंता करने के कई कारण हैं जो मानवता को पीड़ित करते हैं, ख्रीस्त जयन्ती हमें निमंत्रण देता है कि हम भाईचारा एवं साझा करने के संदेश में आशा के सही कारणों की खोज करें।  

इटली के राष्ट्रपति ने लिखा कि इन्हीं भावनाओं के साथ, हम जन्म दिवस एवं आने वाले ख्रीस्त जयन्ती महोत्सव हेतु आपको व्यक्तगत रूप से तथा पूरी कलीसिया के संचालन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित करते हैं।

अक्ली

इस बीच रोम के अक्ली ने भी संत पापा फ्राँसिस को जन्म दिन की शुभकामनाएँ अर्पित की है। रोम स्थित अक्ली के प्रमुख लीदिया बोर्जी ने संत पापा के जन्म दिवस के अवसर पर कार्ड भेजते हुए लिखा, "धन्यवाद संत पापा फ्राँसिस हमें आलोकित करने के लिए कि हम सबसे कमजोर लोगों की आवश्यकताओं पर ध्यान दे सकें और उनकी मदद कर सकें। हमारी कामना है कि आप एक ज्योति के रूप में, "ईश्वर की दया" के माध्यम बनने के लिए, लम्बे समय तक हमारा मार्गदर्शन करते रहें।  

उन्होंने अंत में लिखा, "संत पापा, इन वर्षों में परमाध्यक्ष के रूप में आपकी सेवाओं के लिए हम आपको पूरे हृदय से धन्यवाद देना चाहते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 December 2019, 16:32