खोज

मेक्सिको के मॉनटेर्री में टोपो चिरो कारावास का चित्र- 06.11.2019 मेक्सिको के मॉनटेर्री में टोपो चिरो कारावास का चित्र- 06.11.2019  

कारावासों की प्रेरिताई में संलग्न लोगों को सन्त पापा का सन्देश

कारावासों में उत्पीड़न का सामना कर रहे क़ैदी भाइयों एवं बहनों की दुखद वास्तविकता को ध्यान में रखकर ही काथलिक कलीसिया ने कारावासों में प्रेरिताई के लिये एक विशिष्ट समिति की स्थापना की थी।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 8 नवम्बर 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को अखण्ड मानव विकास एवं जेल प्रेरिताई शीर्षक से आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेनेवाले लोगों का वाटिकन में अभिवादन किया।

सन्त पापा ने कहा कि कारावासों में उत्पीड़न का सामना कर रहे क़ैदी भाइयों एवं बहनों की दुखद वास्तविकता को ध्यान में रखकर ही काथलिक कलीसिया ने कारावासों में प्रेरिताई के लिये एक विशिष्ट समिति की स्थापना की थी। तथापि, उन्होंने कहा, "यह कार्य केवल उक्त समिति तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह, सबसे कमजोर और असहाय लोगों के पक्ष में, येसु मसीह से प्राप्त मिशन है जिसके प्रति सम्पूर्ण कलीसिया को निष्ठावान रहना है, ताकि ईश्वर की दया प्रदर्शित की जा सके।"   

जेल सामाजिक वास्तविकता का प्रतिबिम्ब

सन्त पापा ने कहा, "जेलों की स्थिति हमारी सामाजिक वास्तविकता का प्रतिबिंब है और हमारे स्वार्थ और उदासीनता का एक परिणाम है जो फेंक देने की संस्कृति से जुड़ा है।"

उन्होंने कहा, "कई बार समाज, सुरक्षा की तलाश में कानूनी और अमानवीय फैसलों के माध्यम से, सामाजिक मानदंडों के विरुद्ध कार्य करने वालों को सामुदायिक जीवन की समस्या मानकर अलगाव और कारावास में समाधान ढूँढ़ता है।" दुर्भाग्यवश, उन्होंने कहा, "सभी नागरिकों को समान रूप से विकास के अवसर प्रदान करने की अपेक्षा, अपराधियों को घेरने के लिए इन स्थानों का निर्माण करना, तथा उन्हें शिक्षित करने के बजाय उनका दमन करना अधिक आसान जान पड़ता है।"

सभी के लिये न्याय

सन्त पापा ने कहा कि ख्रीस्तीय होने के नाते हमें खुद से सवाल पूछना चाहिए कि इन भाइयों और बहनों ने क्यों अपराध किया? क्या उन्हें समाज में न्याय मिला या नहीं? उन्होंने कहा कि इन सवालों का उत्तर दिये बिना हम क्यों इन व्यक्तियों के कँधों पर सज़ा का भार डाल देते हैं? तथा उन्हें फिर अपनी ग़लती दुहराने का मौका क्यों देते हैं?

उन सब लोगों के प्रति सन्त पापा ने धन्यवाद ज्ञापित किया जो क़ैदियों की सेवा में संलग्न हैं और कहा ये लोग अपनी सेवा द्वारा ख्रीस्त का साक्ष्य प्रस्तुत कर रहे हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 November 2019, 11:10