खोज

अमाजोन के आदिवासी अमाजोन के आदिवासी 

अमाजोन सिनॉड से आवाज

वाटिकन में चल रहे अमाजोन पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में कई लोकधर्मी स्त्री और पुरूष भी भाग ले रहे हैं जो अपने साक्ष्य एवं हस्तक्षेप द्वारा सिनॉड में विचार–विमर्श करने में सहयोग दे रहे हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (रेई)˸ लोकधर्मी प्रतिभागियों में से एक हैं बेल्जियम के फिल्म निदेशक जीन पियेर दुतिलेयुक्स जो फॉरएट विएर्ज एसोसिएशन के सह-संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं।

दुतिलेयुक्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान उनकी अकादमी पुरस्कार नामित डॉक्यूमेंटरी "रौनी" के कारण मिली है जिसमें उन्होंने अमाजोन वर्षावन क्षेत्र में आदिवासी  भारतीयों के अस्तित्व के जटिल मुद्दों पर खोज की है।

अमाजोन के आदिवासी
अमाजोन के आदिवासी

उन्होंने वाटिकन रेडियो को बतलाया कि उन्हें उम्मीद है कि कलीसिया ठोस रूप से जमीनी स्तर पर उन लोगों की मदद कर पायेगी।

जोसियान्ने गौथियर भी अमाजोन पर सिनॉड के एक प्रतिभागी हैं। कनाडा में जन्मीं गौथियर सिडसे (काथलिक सामाजिक न्याय संगठन के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क) के महासचिव हैं जो गरीबी एवं असमानता को समाप्त करने, व्यवस्थित अन्याय एवं  प्रकृति के विनाश को चुनौती देने तथा पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए परिवर्तनकारी कार्य करता है।  

उन्होंने वाटिकन रेडियो को व्यक्तिगत पहचान के बारे जागरूक होने के महत्व, पर्यावरण पर प्रभाव और दुनिया के सबसे कमजोर आदिवासी लोगों की स्थिति को समझना आदि पर बातें रखीं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 October 2019, 16:55