नए सेनापति जॉनलूका गॉज़ी ब्रोकोलेत्ती नए सेनापति जॉनलूका गॉज़ी ब्रोकोलेत्ती 

वाटिकन जेन्दारमरिया के नए सेनापति की नियुक्ति

संत पापा फ्राँसिस ने 15 अक्टूबर को जॉनलूका गॉज़ी ब्रोकोलेत्ती को वाटिकन जेन्दारमरिया सैन्य-दल का नया सेनापति नियुक्त किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 16 अक्टूबर 2019 (वाटिकन न्यूज) :  वाटिकन जेन्दारमरिया सैन्य-दल के सेनापति दोमेनिको जॉनी द्वारा इस्तीफा दिये जाने के एक दिन बाद, संत पापा फ्राँसिस ने जॉनलूका गॉज़ी ब्रोकोलेत्ती को नये सेनापति के रुप में नियुक्त किया।

ब्रोकोलेत्ती दोमेनिको के अधीन उप-निदेशक और उप-सेनापति के रुप में अपनी सेवा दी थी, अब वाटिकन सिटी राज्य के सुरक्षा सेवाओं और नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक भी हैं।

जॉनलूका गॉज़ी ब्रोकोलेत्ती का जन्म 3 जून 1974 को गुबियो, पेरुजिया में हुआ था। उन्होंने रोम में "ला सपिएन्ज़ा" विश्वविद्यालय से सुरक्षा इंजीनियरिंग और सुरक्षा में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। वे विवाहित हैं और दो बच्चों के पिता हैं। 1995 में वे वाटिकन जेन्दारमरिया सैन्य-दल में शामिल हुए। 1999 से वे वाटिकन सिटी राज्य के नेटवर्किंग तकनीक, सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के डिजाइन और विकास के लिए जिम्मेदार हैं।

2010 में उन्हें परिचालन सुरक्षा केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया, धीरे-धीरे जिम्मेदारियों और इसी स्तर पर आगे बढ़ते गये। 2017 में प्रबंधक और 2018 में उप-निदेशक  और उप-सेनापति बने। वर्षों से, उन्होंने संत पापा के कई विशेष सचिवालय, राज्यपाल और राज्य सचिवालय के सर्वोच्च अधिकारी के प्रति विश्वस्त बने रहे, जहां गोपनीय जांच के लिए योग्यता और व्यावसायिकता की आवश्यकता थी।

उन्होंने इटली और विदेशों में संत पापा के साथ कई प्रेरितिक यात्राएँ की है। उन्होंने संत जॉन पॉल द्वितीय और संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के ग्रीष्मकालीन प्रवास को भी समन्वित किया और संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के ग्रीष्मकालीन प्रवास के दौरान कास्टेल गंडोल्फो की सैन्य-दल के उप-सेनापति के रूप में सेवा की। 2005 और 2013 कॉन्क्लेव के दौरान तकनीकी सुरक्षा के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के दल में सम्मिलित थे। उन्होंने विभिन्न इतालवी और अंतरराष्ट्रीय पुलिस बलों के साथ कई पाठ्यक्रमों, सेमिनारों और इंटर्नशिप में भाग लिया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 October 2019, 16:59