दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी
मैं इतालवी भाषी विश्वासियों का स्वागत करता हूँ।
मैं अंतरारष्ट्रीय सैन्य तीर्थयात्रा आयोग का सहर्ष अभिवादन करता हूँ संत गेब्रियल धर्म संघ के सदस्यों, इटली के प्रमुख धर्मसंघों के सदस्यों और रेज्जो एमीलिया गुआस्तल्ला प्रांत से आये येसु की पुत्रियों धर्मसंघ के साथ-साथ मिलान धर्मप्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ द सन्स ऑफ प्रोविडेंस के सदस्यों का अभिवादन करता हूँ।
मैं फ़ेएन्जा-मोदिलीआना धर्मप्रांत के करिश्माई दल और उनके धर्माध्यक्ष मान्यवर मारियो टोसो और पल्ली समुदाय के सदस्यों विशेषकर बोसो और एंड्रिया के लोगों का अभिवादन करता हूँ। मैं इटली के गोल्फ ओपन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और "जूलिया" ब्रिगेड सैन्य दल और ग्रीवा के नगरपालिका प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूँ।
मैं विशेष रुप से युवाओं, बुजुर्गों, बीमारों और नव-विवाहितों का अभिवादन करता हूँ। संत पापा ने विवाहितों द्वारा आनंद की अभिव्यक्ति पर कहा कि यहांं अधिक शोर मचाने वाले नव-विवाहित हैं। वैवाहिक जीवन की शुरूआत हेतु साहस की जरूरत होती है, मैं आपके साहस की प्रंशसा करता हूँ। यह बहुत अच्छी बात है। हम मरियम के महीने में हैं अतः हम माता मरियम की भांति प्रेरितिक उत्साह को अपने में बनाये रखें और अपने जीवन की सभी परिस्थितियों में सुसमाचार की घोषणा करें।