संत पापा को प्रत्यय पत्र देते हुए ग्रीस के नये राजदूत निकोलस संत पापा को प्रत्यय पत्र देते हुए ग्रीस के नये राजदूत निकोलस 

ग्रीस के नये राजदूत दवारा प्रत्यय पत्र की प्रस्तुति

संत पापा फ्राँसिस ने ग्रीस के नये राजदूत श्री निकोलस का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 21 सितम्बर 2019 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार के वाटिकन में ग्रीस के नये राजदूत श्री निकोलस पाटाकास से मुलाकात की और उनका प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

नये राजदूत श्री निकोलस का जन्म 1 अक्टूबर, 1959 को ग्रीस के कलामाता में हुआ था। वे शादीशुदा हैं।

उन्होंने 1983 में एथेंस विश्वविद्यालय से  लॉ में स्नातक, हेलेनिक डिप्लोमैटिक अकादमी (1986) से मास्टर डिग्री और 2014 में एथेंस विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में विशेषज्ञता हासिल की।

श्री निकोलस ने निम्नलिखित पदों पर अपनी सेवा प्रदान की हैं:

- विदेश मंत्रालय के अधिकारी, संकट प्रबंधन विभाग - दूरसंचार केंद्र (1986-1987)

- विदेश मंत्रालय, संयुक्त राष्ट्र निदेशालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में आधिकारी (1988-1989)

- ओस्लो दूतावास में वाणिज्य और व्यवसाय अधिकारी (1990-1992)

- मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका निदेशालय में विदेश मामलों के अधिकारी, (1993-1996)

- अल्जीयर्स में दूतावास में वाणिज्य और व्यवसाय अधिकारी (1997-1998)

- ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के लिए स्थायी प्रतिनिधि (1998-2004)

- ब्रुसेल्स में पश्चिम और दक्षिण अफ्रीका के देशों के लिए जिम्मेदार यूरोपीय संघ-एसीपी अंतरराष्ट्रीय संगठन (अफ्रीका, कैरिबियन और प्रशांत) सेंटर फॉर द एंटरप्राइज ऑफ डेवलपमेंट (सीडीई) में भौगोलिक समन्वयक (2004-2005)

- विभाग के प्रमुख और बाद में ओएससीई और यूरोप की परिषद के निदेशालय में निदेशक (2006-2012)

- द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों के लिए जिम्मेदार और अदीस अबाबा में दूतावास में अफ्रीकी संघ के उप निदेशक (2012-2013)

- नाटो के विदेश मंत्रालय के उप निदेशक (2013-2015)

- अदीस अबाबा के राजदूत और अफ्रीकी संघ और अफ्रीका के लिए आर्थिक आयोग के स्थायी प्रतिनिधि (2015 से आज तक)

श्री निकोलस फ्रेंच, अंग्रेजी, इतालवी और स्पानिश भाषाएँ बोलते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 September 2019, 16:03