उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 11 सितम्बर 2019 (रेई)˸ उन्होंने कहा, "मैं संत कैथरिन की कापिचुलर्स धर्मबहनों, बेहतर विश्व आंदोलन की महासभा तथा पालोटाईन आध्यात्मिकता के प्रशिक्षकों की अंतरराष्ट्रीय सभा के प्रतिभागियों का सहर्ष स्वागत करता हूँ।"
संत पापा ने सलेशियन मिशनरियों, पल्ली दलों, विशेषकर, लोसेतो, उज्जियानो ला कियेसा तथा मोनतेकोसारो और रोम के संत फ्राँसिस असीसी स्कूल के विद्यार्थियों का अभिवादन किया।
विभिन्न संगठनों एवं दलों का अभिवादन करने के उपरांत उन्होंने कहा, "मैं युवाओं, बीमारों एवं नवदम्पतियों का विशेष रूप से अभिवादन करता हूँ।"
संत पापा ने स्मरण दिलाया कि कल मरियम के परम पवित्र नाम का पर्व है। मैं सभी को निमंत्रण देता हूँ कि आप हमारी माता मरियम की ओर निहारें तथा अपने पुत्र येसु के अनुसरण में उनके ख्रीस्तीय भावना से प्रेरित हों।