उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (रेई)˸ संत पापा ने कहा, "विगत सप्ताह रूस और यूक्रेन के कैदियों के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित आदान-प्रदान हुए।"
उन्होंने कहा, "मैं लोगों के लिए इस मुक्ति से खुश हूँ जो अपने प्रियजनों से पुनः मुलाकात कर पायेंगे।"
उन्होंने बतलाया कि वे संघर्ष के तत्काल अंत और यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
पिछला सप्ताह 33 रूसी जो यूक्रेन में थे मोस्को पहुँचे। उसी दिन 35 यूक्रेन नागरिक जो रूस में कैद थे किएव पहुँचे।
धन्य बेनेदेत्ता बियांकी पोर्रो तथा धन्य फादर रिकार्दो हेनकेस
संत पापा ने फोरली के धन्य बेनेदेत्ता बियांकी पोर्रो तथा धन्य फादर रिकार्दो हेनकेस पलोटाईन फादर की धन्य घोषणा की भी याद की तथा कहा, "ख्रीस्त के इन दो साहसी शिष्यों का आदर्श पवित्रता में हमारी यात्रा को बल प्रदान करे।" उन्होंने ताली बजाकर उनका सम्मान किया।
उसके बाद उन्होंने रोम एवं विश्व के विभिन्न हिस्सों से आये तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया।
अंत में, उन्होंने प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।