जेस्विट फादर माइकेल चरनी जेस्विट फादर माइकेल चरनी  

नये मिशन के लिए धन्यवाद, नव नियुक्त कार्डिनल चरनी

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 1 सितम्बर को 13 नये कार्डिनलों की घोषणा की जिनमें से एक हैं जेस्विट फादर माइकेल चरनी जो समग्र मानव विकास को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के विस्थापित एवं शरणार्थी विभाग के उप-सचिव हैं। वे 5 अक्टूबर को कार्डिनल बनाये जायेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

रोम, मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (वीएन)˸ संत पापा फ्राँसिस द्वारा 13 में से एक कार्डिनल के रूप में नियुक्त किये जाने पर फादर माइकेल चरनी पूरी तरह आश्चर्य चकित हुए। 

73 वर्षीय फादर चरनी इस वक्त रोम से बाहर ब्राजील के साओ पाओलो के निकट ग्वारारेमा स्थित फ्लोरस्टेन फर्नांडीस राष्ट्रीय स्कूल में हैं जो भूमिहीन मजदूर आंदोलन द्वारा संचालित स्कूल है।

नये कार्डिनल घोषित किये जाने पर फादर माइकेल ने कहा, "मैं ईश्वर और संत पापा फ्राँसिस को इस नये मिशन के लिए धन्यवाद देता हूँ। यह नई सेवा मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।"

वाटिकन रेडियो की पत्रकार गिदा अक्विलिनो से बातें करते हुए उन्होंने बतलाया कि लातिनी अमरीका के लोकप्रिय आंदोलन द्वारा दो दिवसीय सभा स्कूल में रखी गयी है ताकि वे अमेजोन पर अगले माह वाटिकन में होने वाले धर्माध्यक्षीय धर्मसभा को अपना योगदान दे सकें।  

फादर ने कहा, "मैं ईश्वर को उनकी कृपा एवं असीम दया के लिए धन्यवाद देता हूँ तथा सभी लोगों की प्रार्थनाओं एवं सहयोग के लिए उनके प्रति आभारी हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 September 2019, 16:20