खोज

उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया की सीमा पर अमरीका एवं उतत्र कोरिया के नेताओं की मुलाकात उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया की सीमा पर अमरीका एवं उतत्र कोरिया के नेताओं की मुलाकात 

कोरिया में शांति के मार्ग पर एक महत्वपूर्ण चिन्ह

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने कोरिया की याद कर कहा कि हमने कोरिया में संस्कृतियों के मिलने के एक अच्छे उदाहरण को देखा है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

उन्होंने कहा, "मैं प्रार्थना के साथ उन नेताओं का अभिवादन करता हूँ, शांति के मार्ग पर यह एक महत्वपूर्ण चिन्ह और प्रयास है, न केवल उस प्रायद्वीप के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए।"

बीबीसी के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने डीएमज़ेड में मुलाक़ात की। दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को बांटने वाली सीमा पर हाथ मिलाया। किम जोंग उन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि राष्ट्रपति से इस जगह पर मुलाक़ात करेंगे। डीएमज़ेड यानी डीमिलिट्राइज़्ड ज़ोन उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को विभाजित करने वाले असैन्यकृत इलाक़ा है।

संत पापा ने जून के अंत में सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया तथा अवकाश की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बीमारों के लिए प्रार्थना का आश्वासन देते हुए कहा, "मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ जो इन दिनों गर्मी के कारण बीमार हैं अथवा बुढ़ापे से लाचार हैं और जिन्हें कड़ी धूप में कार्य करना पड़ता है।"

अंत में, संत पापा ने प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगल-कामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 July 2019, 17:21