संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करते डॉ. मातेओ ब्रूनी संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करते डॉ. मातेओ ब्रूनी  

संत पापा ने की वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक की नियुक्ति

संत पापा फ्राँसिस ने डॉ. मातेओ ब्रूनी को वाटिकन प्रेस कार्यालय का नया निदेशक नियुक्त किया। उन्होंने सेरजो चेंतोफनी एवं अलेस्सांद्रो जिसोत्ती को वाटिकन संचार विभाग के संपादकीय निदेशालय का उप-निदेशक नियुक्त किया। वे 22 जुलाई 2019 से अपना कार्याभार संभालेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 18 जुलाई 19 (रेई)˸ नियुक्तियों की घोषणा 18 जुलाई को वाटिकन रेडियो के मारकोनी सभागार में पत्रकारों की एक असाधारण सभा में की गयी।

डॉ. मातेओ ब्रूनी का जन्म 23 दिसम्बर 1976 को विनचेस्टर (ग्रेट ब्रिटेन) में हुआ था। उन्होंने आधुनिक और समकालीन विदेशी भाषाओं एवं साहित्य में रोम के ला सपिएन्त्सा विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है।

वे जुलाई 2009 से वाटिकन के प्रेस कार्यालय में कार्यारत थे। उन्होंने दिसम्बर 2013 में इटली से बाहर संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के दौरान उनके साथ पत्रकारों को भेजने  की जिम्मेदारी संभाली है।

साल 2016 में वे परमधर्मपीठ के मीडिया संचालन और प्रत्यायन क्षेत्र के संयोजक रहे, इस भूमिका में उन्होंने करूणा की जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रेस की भागीदारी को समन्वित किया।

वे कुछ समय के लिए, कलीसियाई क्षेत्र में, मानवीय सहयोग परियोजनाओं और बुजुर्गों का समर्थन करने के कार्यक्रमों में शामिल रहे।

अलेस्सांद्रो जिसोत्ती जिन्हें संत पापा फ्राँसिस ने 30 दिसम्बर में वाटिकन प्रेस कार्यालय का अद अंतरिम निदेशक नियुक्त किया था, अब ब्रूनी उनके बाद वाटिकन प्रेस कार्यालय एवं वाटिकन प्रवक्ता का कार्यभार संभालेंगे।

डॉ. मातेओ ब्रूनी विवाहित हैं और उनकी एक बेटी भी है। इताली भाषा के साथ-साथ वे अंग्रेजी, स्पानी और फ्रेंच भाषा के भी अच्छे ज्ञाता हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने अलेस्सांद्रो जिसोत्ती और सेरजो चेंतोफनी को वाटिकन संचार विभाग के संपादकीय निदेशालय का उप-निदेशक नियुक्त किया। वे अपना कार्यभार 22 जुलाई से शुरू करेंगे।

अलेस्सांद्रो जिसोत्ती

45 वर्षीय अलेस्सांद्रो जिसोत्ती ने रोम के ला सपिएन्त्सा विश्वविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की है। वे एक पेशेवर पत्रकार हैं। वे विवाहित हैं और दो बच्चों के पिता हैं। रोम में संयुक्त राष्ट्र के सूचना कार्यालय में कार्य करने के बाद 2000 से वे वाटिकन रेडियो में अपनी सेवा दे रहे हैं। 2011 से 2016 तक वे संत पापा के रेडियो में उप-संपादक रहे। उसके बाद 2017 में वे वाटिकन संचार विभाग में सामाजिक संचार के संयोजन नियुक्त हुए।   

उन्होंने रोम में जेसुइट मैक्सिमस इंस्टीट्यूट में पत्रकारिता और परमधर्मपीठीय लातेरन यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता के सिद्धांत और तकनीक की शिक्षा दी है। उन्होंने कलीसिया के संचार में कई लेख और निबंध लिखे हैं, विशेषकर, "संत पापा के अनुसार एक उत्तम संप्रेषक के नियम"। यह 2016 में कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले की प्रस्तावना के साथ प्रकाशित हुआ था।

सेरजो चेंतोफनी

59 वर्षीय सेरजो चेंतोफनी का जन्म इटली के नेपल्स में हुआ था। वे विवाहित हैं और तीन बच्चों के पिता हैं उनके तीन नाती भी हैं। उन्होंने रोम के ला सपियेंत्सा विश्वविद्यालय से 1986 में साहित्य में स्नातक की पढ़ाई की है।

उन्होंने अखबारों एवं पत्रिकाओं में काम करते हुए 80 के दशक में पत्रकारिता का काम शुरू किया।

चेंतोफनी ने सन् 1986 में वाटिकन रेडियो में काम करना शुरू किया और 2017 में मल्टीमीडिया संपादकीय केंद्र में कार्य करने के लिए नियुक्त किये गये।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 July 2019, 17:11