खोज

कार्डिनल अंजेलो दी दोनातिस कार्डिनल अंजेलो दी दोनातिस  

पेंतेकोस्त की पूर्व संध्या रोम धर्मप्रांत के लिए जागरण प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने रोम धर्मप्रांत के सभी विश्वासियों को, शनिवार 8 जून को पेंतेकोस्त की पूर्व संध्या 6.00 बजे, जागरण प्रार्थना में भाग लेने का निमंत्रण दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 4 जून 2019 (रेई)˸ संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित इस जागरण प्रार्थना के दौरान संत पापा फ्राँसिस ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। ख्रीस्तयाग के बाद दिव्य करूणा की माता मरिया की तस्वीर के साथ पोरता कपेना के प्रांगण तक जुलूस किया जाएगा।

इस जागरण प्रार्थना में भाग लेने हेतु कार्डिनल अंजेलो दी दोनातिस ने रोम के सभी पल्ली पुरोहितों, उपयाजकों, धर्मसमाजियों एवं लोकधर्मी संगठनों को पत्र भेजकर निमंत्रण दिया है।  

कार्डिनल अंजेलो दी दोनातिस का पत्र

पत्र में उन्होंने लिखा है, "हम संत पापा फ्राँसिस के साथ पेंतेकोस्त की पूर्व संध्या शनिवार 8 जून को, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। इस अवसर के लिए हम प्रभु की स्तुति करें। समारोह संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में सम्पन्न होगा उसके बाद हम करूणा की माता मरियम की पवित्र तस्वीर के साथ पोरता कापेना के प्रांगण की ओर जुलूस करते हुए आगे बढ़ेंगे। अतः जो लोग दीविनो आमोरे तीर्थस्थल की रात में तीर्थयात्रा का अनुभव करना चाहते हैं वे इसमें भाग ले सकते हैं।"

रोम धर्मप्रांत के विकर कार्डिनल अंजेलो ने जागरण प्रार्थना को एकता एवं आध्यात्मिकता का एक महत्वपूर्ण अवसर कहा है।

संत पापा के दिशा निर्देश का पालन

धर्मप्रांतीय तीर्थयात्रा की शुरूआत संत पापा फ्राँसिस की पहल पर 9 मई को संत जॉन लातेरन महागरिजाघर में आयोजित की गयी थी। उन्होंने लिखा है कि "हमें हमारे संत पापा द्वारा दिये गये दिशा निर्देश को ठोस प्रयास एवं प्रेरितिक चुनाव के रूप में लेना चाहिए जो हमें हमारी यात्रा के दूसरे चरण पर ले जाएगा। जिसकी शुरूआत अभी हो रही है और जो सालभर चलेगी।   

जागरण प्रार्थना में भाग लेने के लिए मुफ्त टिकट प्राप्त करने की आवश्यकता है। इसके लिए एक आवेदन (फोर्म) भरकर इस पते पर भेजने की जरूरत है-segreteriaeventi@diocesidiroma.it. टिकट भिखारियेट के महासचिवालय से दूसरे मंजिल के रूम नम्बर 40 से 6 जून तक प्राप्त किया जा सकता है। सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 8.30 से 12.30 तक एवं मंगलवार और बुधवार को 8.30 से 12.30 एवं 3.00 से 4.30 तक टिकट उपलब्ध होंगे।

धर्मप्रांत के पूजन पद्धति के निदेशक फादर जुसेप्पे मिडिली ने कहा कि पेंतेकोस्त की पूर्व संध्या पवित्र आत्मा को पुनः प्राप्त करना रोम धर्मप्रांत के लिए, इस अवसर की चरमसीमा होगी।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 June 2019, 17:13