मलेशिया के राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए संत पापा फ्राँसिस मलेशिया के राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा ने मलेशिया के राजदूत का प्रत्यय पत्र किया स्वीकार

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के लिए मलेशिया के नये राजदूत श्री पालोन का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी,सोमवार,10 जून 2019 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 10 जून को वाटिकन के लिए मलेशिया के नये राजदूत श्री वेस्टमोरलैंड अनक एडवर्ड पालोन का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।

मलेशिया के राजदूत के श्री वेस्टमोरलैंड अनक एडवर्ड पालोन का जन्म12 जुलाई 1969 को सारावाक में हुआ था। वे शादीशुदा है और उसके 5 बच्चे हैं।

श्री पालोन ने ह्यूमरसाइड विश्वविद्यालय (ग्रेट ब्रिटेन) से आर्किटेक्चर में स्नातक, फिर कुआलालंपुर, मलेशिया में सार्वजनिक प्रशासन के राष्ट्रीय संस्थान से लोक प्रशासन (डीपीए) में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने एशिया पैसिफिक सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज, होनोलूलू, हवाई में सुरक्षा (एएससी) सहयोग के लिए एक उन्नत कोर्स में भाग लिया।

उन्होंने 1996 से 1999 तक विदेश मंत्रालय के यूरोपीय प्रभाग में सहायक सचिव और 1999 से 2000 तक विदेश मंत्रालय के बाहरी सूचना प्रभाग में सहायक सचिव के रुप में काम किया। 2000 से 2004 तक सिंगापुर में उच्चायोग के दूसरे सचिव रहे और 2004 से 2007 तक न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन के पहले सचिव रहे।

विदेश मामलों के मंत्रालय में 2007 से 2010 तक अमेरिका डिवीजन के प्रधान सहायक सचिव के रुप में अपनी सेवा दी। 2010 से 2013 तक चिली में टा एम्बेसी काउंसलर के पद पर रहे।

वे विदेश मंत्रालय में 2013 से 2015 तक एशियाई-मलेशिया के राष्ट्रीय सचिवालय के निदेशक रहे।

और 2015 से 2019 तक ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में जेनरल काउंसलर के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। वे अपनी मातृभाषा के अलावा अंग्रेजी भाषा जानते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 June 2019, 17:26