वाटिकन के पोस्ट एवं टेलीफोन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात करते संत पापा वाटिकन के पोस्ट एवं टेलीफोन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात करते संत पापा 

पोस्ट एवं टेलीफोन विभाग को संत पापा का संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 6 जून को वाटिकन के पोस्ट एवं टेलीफोन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालों से वाटिकन के क्लेमेंटीन सभागार में मुलाकात की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 6 जून 2019 (रेई)˸ उन्होंने वाटिकन के पोस्ट एवं टेलीफोन के महत्व कर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल इस छोटे क्षेत्र की बल्कि विश्वभर के असंख्या लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करता है, यही कारण है कि वाटिकन एवं परमधर्मपीठ इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हैं। यह संचार को बढ़ावा देती है जिसके द्वारा संत पापाओं ने राष्ट्रों के श्रेष्ठ अधिकारियों, समुदायों एवं विभिन्न देशों के विश्वासियों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया है।

ज्ञात हो कि विगत कुछ वर्षों से डिवाईन प्रोभिडेंस के पुत्रों के धर्मसमाज (ओरियोनिनी) तथा संत पौल सोसाईटी (पौलिनी) को वाटिकन के पोस्ट एवं टेलीफोन विभाग की जिम्मादारी दी गयी है। संत पापा ने इन दोनों धर्मसमाजों की उदारता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

संत पेत्रुस के उतराधिकारियों के कार्यों को आगे बढ़ाता

संत पापा ने कहा, "आपका दैनिक कार्य यद्यपि छोटा दिखाई पड़ता है तथापि वाटिकन सिटी के सुचारू रूप से संचालन के लिए इसकी अति आवश्यक है। यह आनुधिक तकनीकी के द्वारा संत पेत्रुस के उतराधिकारियों के कार्यों को आगे बढ़ाता तथा सम्पर्क एवं अभिव्यक्ति सुनिश्चित करता है। संत पापा ने कहा कि उनके महत्वपूर्ण कार्य के द्वारा कई लोग संत पापा तक पहुँच सकते हैं। संचार के द्वारा दूरियाँ नहीं रह जातीं हैं, यह एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के साथ संपर्क बनाने की मौलिक आवश्यकता को पूर्ण करता तथा धनी ओर गरीब सभी की सेवा करता है।"  

संत पापा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं समझौतों में संचार माध्यम आमभाषा का प्रयोग करता है। यह संस्कृतियों, धर्मों एवं समाजों के बीच सेतु का निर्माण करता है। वाटिकन पोस्ट एवं टेलीफोन, अनुभवों और विचारों को साझा करने का अवसर देता है, विभिन्न देशों के बीच आपसी समझदारी एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है। यह वस्तुओं एवं उनके आध्यात्मिक और संस्कृति मूल्यों को प्रोत्साहित करता है। इस तरह यह विश्वभर में ख्रीस्तीय संदेश का समर्थन करता है।

विश्वास को बढ़ाने हेतु अतिरिक्त प्रतिबद्धता

संत पापा ने उन्हें उनके कार्यों में अधिक समर्पित होने की प्रेरणा देते हुए कहा कि वाटिकन में काम करने का अर्थ है, दूसरों के विश्वास को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रतिबद्धता। उन्होंने निमंत्रण दिया कि वे अपने परिवारों में जो एक छोटी कलीसिया है जहाँ विश्वास और जीवन एक-दूसरे से जुड़े हैं, वे खुशी एवं दुःख का इजहार एक दूसरे से कर सकें।

संत पापा ने प्रोत्साहन दिया कि वे अपने इस कार्य को आनन्द और साहस पूर्वक आगे बढ़ायें। धन्य कुँवारी मरियम, संत लुईजी ओरिओने और धन्य जेम्स अलबेरिओने उन्हें हमेशा धन्यवाद देते रहने में मदद करें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 June 2019, 17:15