कॉर्पस क्रिस्टी शोभायात्र में संत पापा कॉर्पस क्रिस्टी शोभायात्र में संत पापा 

संत पापा द्वारा सांता मरिया कोनसोलात्रिचे पल्ली का दौरा

संत पापा कास्तेल बेरतोने क्षेत्र के सांता मरिया कोनसोलात्रिचे पल्ली के प्रांगण में उस क्षेत्र के 7 पल्ली वासियों के साथ मिलकर प्रभु के शरीर और रक्त महोत्सव की पूजन विधि अनुष्ठान करेंगे।

 माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, सोमवार 17 जून 2019 (रेई) : रोम भिखारिएट कार्यालय द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार, संत पापा फ्राँसिस रविवार 23 जून को, कास्तेल बेरतोने क्षेत्र के सांता मरिया कोनसोलात्रिचे पल्ली के प्रांगण में प्रभु के शरीर और रक्त महोत्सव की पूजन विधि अनुष्ठान करेंगे। समारोह शाम 6 बजे शुरु होगी।

पवित्र मिस्सा समारोह के तुरंत बाद उस क्षेत्र की गलियों से होते हुए पवित्र साक्रामेंत की शोभा यात्रा निकाली जाएगी,  जिसका नेतृत्व संत पापा के विकर कार्डिनल अंजेलो डी दोनातीस द्वारा किया जाएगा और कासा सेरेना से सटे फुटबॉल मैदान पर शोभा यात्रा को समाप्त किया जाएगा। कासा सेरेना, चारिटी मिशनरी धर्मबहनों द्वारा चलाया जाता है जहाँ बेघर लोगों को रखा जाता है।

रविवारीय मिस्सा के गाने का भार सांता मरिया कोनसोलात्रिचे की गायक मंडली को मिला है। लेकिन पवित्र मिस्सा में उस क्षेत्र के 7 पल्ली के काथलिक भाग ले सकते हैं। वे विश्वासियों की प्रार्थना और पवित्र युखरिस्त के वितरण में सहयोग देंगे। साथ ही इस क्षेत्र से प्रथम परमप्रसाद ग्रहण किये हुए करीब 380 बच्चे, उनके माता-पिता और कासा सेरेना के करीब 150 लोगों के लिए विशेष स्थान आरक्षित रहेगा।

"कॉर्पस क्रिस्टी समारोह के साथ ही सांता मरिया कोनसोलात्रिचे पल्ली अपनी 75वीं वर्षगाँठ उत्सव शुरू करेगी। इस पल्ली का दौरा करने वाले संत पापा फ्राँसिस चौथे परमाध्यक्ष हैं उनसे पहले संत पापा पॉल छठे, संत पापा जॉन पॉल द्वितीय और संत पापा बेनेडिक्ट सोहवें ने इस दौर किया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 June 2019, 17:18