शरणार्थियों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस शरणार्थियों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस  

सोफिया शहर के परिसर में शरणार्थी शिविर का दौरा

बुल्गारिया एवं मकदूनिया की प्रेरितिक यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने सोफिया शहर के परिसर स्थित एक शरणार्थी शिविर की भेंट की।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

सोफिया, बुल्गारिया, सोमवार, 6 मई 2019 (एपी,रेई, वाटिकन रेडियो):  बुल्गारिया एवं मकदूनिया की प्रेरितिक यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने सोफिया शहर के परिसर स्थित एक शरणार्थी शिविर की भेंट की।

मानवाधिकार समूहों तथा यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग ने, शरण मांगनेवालों और, विशेष रूप से, परिवारों से अलग हुए नाबालिगों के साथ दुर्व्यवहार के लिये, बुल्गारिया की कड़ी आलोचना की है। सोफिया का व्राज़देबना शरणार्थी शिविर का पुनर्निर्माण यूरोपीय संघ के अनुदान से किया गया था।     

शरणार्थियों की पूर्ण स्वीकृति एक प्रश्न चिन्ह

बुल्गारिया स्थित महिला शरणार्थी समिति की रादोस्तीना बेलखेवा ने पत्रकारों से कहा, "सन्त पापा फ्रांसिस की यात्रा उन लोगों के साथ एकजुटता दिखाएगी जो जरूरतमंद हैं, लेकिन वास्तव में, शरणार्थियों की पूर्ण स्वीकृति हम में से प्रत्येक के लिए और हमारे समाज के लिए एक गम्भीर मामला है।"

शरणार्थियों के प्रति बुल्गारिया का सख्त रुख रहा है, सरकारी शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, सन् 2015 में लगभग 20,000 लोगों ने शरण का आवेदन किया था जबकि, विगत वर्ष यह संख्या घटकर 2,500 तक पहुँच गई है।

यूरोप की सिकुड़ती जनसंख्या, आत्मविश्वास की कमी

रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने सरकार से इस "नई जनसांख्यिकीय सर्दी" को उलटने हेतु ठोस कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा, "सिकुड़ती जनसंख्या की सच्चाई, यूरोप के एक बड़े हिस्से पर, बर्फ के पर्दे की तरह छा गई है जो भविष्य के प्रति आत्मविश्वास की कमी का परिणाम है।" उन्होंने उन परिस्थितयों के निर्माण की अपील की जो युवाओं में नवीन ऊर्जा का संचार करें तथा उन्हें उनके भविष्य की योजनाएं बनाने में समर्थ बनायें। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 May 2019, 11:09