खोज

इटली के विद्यार्थी देश का झंडा लिए हुए इटली के विद्यार्थी देश का झंडा लिए हुए 

वैधता दिवस के लिए संत पापा का संदेश

वैधता दिवस के उपलक्ष्य में संत पापा फ्राँसिस ने इताली स्कूल के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। वैधता दिवस 21 मई को मनाया गया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 मई 2019 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने वैधता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य समिति के अध्यक्ष फिलीप्पो पात्रोनी ग्रीफ्फी को एक तार संदेश प्रेषित किया।

संदेश में संत पापा ने युवाओं को प्रोत्साहन दिया कि वे हमारे शहरों को अधिक सुन्दर एवं रहने योग्य बनायें। संत पापा ने कहा, "उदासीनता जो संबंधों को नष्ट करता है, उसपर सामीप्य द्वारा ही विजय पाया जा सकता है, विशेष कर, जो जरूरतमंद हैं उनके प्रति।"

उन्होंने लिखा कि चाहे मौखिक कुटिलता एवं अवमानना ही क्यों न हो, जो जीवन की कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे लोगों को अपमानित करता है, उसे आपकी उदारता एवं कोमलता द्वारा रोका जाता है। संत पापा ने कहा, "तिरस्कृत खासकर, युवा, आपके उदार एवं खुले हृदय में स्वीकृति प्राप्त करते हैं। येसु का सुसमाचार इसी चीज की मांग करता है। संत पापा ने प्रेरितिक प्रबोधन "ख्रीस्तुस विवित" की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा, "यह जिसका स्पर्श करता है वह युवा और नया बन जाता है तथा जीवन से परिपूर्ण हो जाता है।"

संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं को निमंत्रण दिया कि वे इटली के निर्माण के मूल सिद्धांतों से, न्याय की स्वीकृति और वैधता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित हों, जिन्होंने साझा जीवनशैली को प्रेरित किया था जिसकी सराहना कई लोगों के द्वारा की जाती हैं। उन्होंने कहा, आप स्वप्न देखते रहें तथा वह सब कुछ करें जो हमारे आमघर को अधिक सुन्दर एवं रहने योग्य स्थान बनाता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 May 2019, 17:06