अंतियोख के मरोनाईट कलीसिया के पूर्व प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल नास्राल्लाह बौत्रोस स्फेयर अंतियोख के मरोनाईट कलीसिया के पूर्व प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल नास्राल्लाह बौत्रोस स्फेयर  

कार्डिनल नास्राल्लाह का निधन, संत पापा का शोक संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने अंतियोख के मरोनाईट कलीसिया के पूर्व प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल नास्राल्लाह बौत्रोस स्फेयर के निधन पर गहन शोक व्यक्ति किया। कार्डिनल का निधन लम्बे समय तक बीमार रहने के बाद रविवार को हुआ। 15 मई को वे 99 वर्ष की आयु पूरा करने वाले थे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कार्डिनल नास्राल्लाह के निधन के साथ कलीसिया ने एक ऐसे शख्स को खो दिया है जिन्होंने लेबनान के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

अंतियोख की कलीसिया के कार्डिनल बेकारा बौत्रोस राई को एक तार संदेश प्रेषित कर संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल नास्राल्लाह बौत्रोस स्फेयर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मरोनाईट कलीसिया के पूर्व प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल नास्राल्लाह बौत्रोस स्फेयर का उनके 99वें साल में निधन की खबर सुन मैं शोकित हूँ। मैं आपके, उनके प्रियजन एवं मरोनाईट कलीसिया के सभी विश्वासियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूँ।" उन्होंने कई सालों तक मरोनाईट कलीसिया की अगुवाई की है। वे एक खुले एवं साहसी व्यक्ति थे। उन्होंने कठिन समय में कलीसिया की सेवा की और वे मुलाकात, शांति एवं मेल-मिलाप के लिए दृढ़ व्यक्ति थे। उन्होंने अपने देश की आजादी एवं सम्प्रभुता की रक्षा करने में अपना योगदान दिया है। इस तरह वे लेबनान में एक महान व्यक्ति के रूप में याद किये जाएंगे। मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि वे उन्हें शांति एवं ज्योति के अनन्त धाम में प्रवेश पाने दें।"

संत पापा ने स्वर्गीय काडिनल के परिवार, उनके प्रियजन, बीमार अवस्था में उनकी मदद करने वालों तथा उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने वालों को सांत्वना देते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।  

कार्डिनल नास्राल्लाह बौत्रोस स्फेयर का जन्म 15 मई 1920 को रेफाऊन में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक 7 मई 1950 में हुआ था।

1994 में कार्डिनल

जब लेबनान में नागरिक युद्ध चल रहा था तब 19 अप्रैल 1986 को वे अंतियोख में मेरोनाईट कलीसिया के 76वें काथलिक प्राधिधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। वे 7 मई को मेरोनाईट कलीसिया के सिनॉड के अध्यक्ष एवं लेबनान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष बने थे।

2006 में उन्होंने पूर्वी क्षेत्र की काथलिक प्राधिधर्माध्यक्ष समिति के अध्यक्ष बने। संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने 26 नवम्बर 1994 को उन्हें मरोनाईट कलीसिया का शीर्ष नियुक्त किया था। वे 26 फरवरी 2011 को ससम्मान सेवा निवृत हो गये थे।

कार्डिनलों की स्थिति

कार्डिनल स्फेयर के निधन के साथ कार्डिनल मंडल की संख्या घटकर 221 हो गयी है जिनमें से 120 संत पापा के चुनाव में भाग ले सकते हैं और 101 कार्डिनल चुनाव में भाग नहीं ले सकते।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 May 2019, 16:35