अमेरिकी सीमा पर फंसे मध्य अमेरिका के प्रवासी अमेरिकी सीमा पर फंसे मध्य अमेरिका के प्रवासी 

संत पापा द्वारा अमेरिकी सीमा पर फंसे प्रवासियों को सहायता

मेक्सिको में हजारों मध्य अमेरिकी प्रवासियों को सहायता की आवश्यकता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको में प्रवासियों की सहायता के लिए 500,000 डॉलर दान किया। संत पापा के उदार कार्यों हेतु गठित कार्यालय से प्राप्त धनराशि को मैक्सिको के सोलह धर्मप्रांतों और धर्म समाजों द्वारा चलाये जा रहे 27 परियोजनाओं के बीच वितरित किया जाएगा, जिन्होंने प्रवासियों को भोजन, आवास और बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु सहायता का अनुरोध किया।

अमेरिकी सीमा बंद

कार्यालय के एक बयान के अनुसार, "हाल के महीनों में, मेक्सिको में हजारों प्रवासियों का आगमन हुआ है, जो होंडुरास, अल सल्वाडोर और ग्वाटेमाला से वाहनों से और 4,000 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर मेक्सिको पहुँचे हैं। पुरुष और छोटे बच्चों के साथ महिलाएँ, गरीबी और हिंसा के कारण अपना देश छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं और कुछ बेहतर भविष्य की उम्मीद में संयुक्त राज्य की ओर रुख करते हैं। लेकिन अमेरिकी सीमा उनके लिए बंद है।”

सहायता राशि में कमी और मीडिया कवरेज

बयान में लिखा है कि  विशेष रूप से, सहायता राशि द्वारा 2018 में छह प्रवासी कारवां में मैक्सिको में आने वाले 75,000 से अधिक लोगों की सहायता करना है। संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने में असमर्थ, घर या आजीविका के बिना ये सभी लोग फंसे हुए थे, काथलिक कलीसिया उनमें से हजारों को होटलों में या धार्मिक संस्थाओं में रख रही है, आवास से लेकर कपड़ों तक बुनियादी ज़रूरतें प्रदान कर रही है।”

हालाँकि उस समय प्रवासी कारवां पर बहुत ध्यान दिया गया था, पीटर के पेंस का कथन है कि "इस आपातकाल का मीडिया कवरेज कम हो रहा है और परिणामस्वरूप, सरकार और निजी व्यक्तियों द्वारा प्रवासियों को दी जाने वाली सहायता में भी कमी आई है।

दान का पारदर्शी उपयोग

कार्यालय के बयान का कहना है कि सहायता प्रदान करने से पहले आवश्यक शर्त है कि दानों और संसाधनों का एक विनियमित और पारदर्शी उपयोग हो। इस बात को भी गौर किया कि तेरह परियोजनाओं को पहले ही अनुमोदित किया जा चुका है, वर्तमान में चौदह परियोजना का मूल्यांकन किया जा रहा है।

बयान के अंत में "इन परियोजनाओं, ख्रीस्तीय उदार संगठनों और उनकी एकजुटता के लिए धन्यवाद दिया गया, साथ ही उम्मीद की गई कि मैक्सिको के धर्माध्यक्ष प्रवासी भाइयों और बहनों की मदद जारी रखने में सक्षम होंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 April 2019, 16:02