पेरिस का नोत्र दाम महागिरजाघर पेरिस का नोत्र दाम महागिरजाघर 

आमदर्शन के दौरान फ्रेंच तीर्थयात्रियों को संत पापा की संवेदना

संत पापा ने फ्रेंच भाषी तीर्थयात्रियों को अभिवादन किया और रविवार शाम को पेरिस के नोत्र दाम महागिरजाघर में आग लगने की भीषण घटना से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी आत्मीयता प्रकट की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आम दर्शन समारोह के दौरान फ्रांस से आये हुए एवं फ्रेंच भाषी तीर्थयात्रियों को अभिवादन किया और रविवार शाम को पेरिस के नोत्र दाम महागिरजाघर में आग लगने की भीषण घटना से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी आत्मीयता प्रकट की।

संत पापा ने कहा, “प्रिय भाइयों और बहनों, नोत्र दाम महागिरजाघर में आग लगने की खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित था। मैं पेरिस धर्मप्रांत की कलीसिया, सभी पेरिस वासियों और पूरे फ्रांस के लोगों के प्रति अपनी आत्मीयता व्यक्त करता हूँ। मैं आप सभी के बहुत करीब हूँ। पूरी कलीसिया का आभार उन लोगों को जाता है, जिन्होंने महागिरजाघर को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की है, यहां तक कि खुद को जोखिम में डालकर बचाने में सहयोग दिया है। कुवांरी माता मरिया उन्हें आशीर्वाद दें और महागिरजाघर के पुनर्निर्माण को आगे बढ़ाने में सहायता करें। यह सर्वोच्च ईश्वर की महिमा और प्रशंसा गान के लिए हो। ईश्वर आप सभी को आशीर्वाद दें।”

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने 16 अप्रैल के ट्वीट प्रेषित कर तथा पेरिस महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष माइकेल आउपेटिट को पत्र लिखकर अपनी संवेदना, आत्मनीयता और प्रार्थनाओं को अभिव्यक्त किया था।

माक्रोन के साथ फोन में बातचीत

वाटिकन प्रवक्ता अलेसांद्रो जिसोत्ती ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार दोपहर को संत पापा फ्राँसिस ने फाँस के राष्ट्रपति एमानुएल माक्रोन के साथ टेलीफोन में बातें की। इस आदान-प्रदान के दौरान, संत पापा ने पेरिस के नोत्र दाम महागिरजाघर में आग लगने के बाद फ्रांसीसी लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की।

वाटिकन म्यूजियम की प्रमुख बारबरा जट्टा ने रॉयटर्स को बताया कि उनके कला इतिहासकारों और पुनर्स्थापकों के कर्मचारी पुनर्निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने में मदद के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

बाधाओं को दरकिनार करते हुए, राष्ट्रपति माक्रोन ने 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए, नोत्र दाम महागिरजाघर को 5 वर्षों में अपने पूर्व गौरव को बहाल करने का वादा किया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 April 2019, 16:20