खोज

संत पापा ने माल्टा के राष्ट्रपति से मुलाकात की संत पापा ने माल्टा के राष्ट्रपति से मुलाकात की 

माल्टा की राष्ट्रपति ने संत पापा से मुलाकात की

माल्टा की राष्ट्रपति मारी लूईस कोलियेरो प्रेका ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में गुरुवार को माल्टा की राष्ट्रपति मारी लूईस कोलियेरो प्रेका ने सन्त पापा फ्राँसिस के साथ औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान यूरोप की अखण्डता, आप्रवास की चुनौती तथा अन्तरधर्म सम्वाद पर विचार-विमर्श किया गया। 

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने उक्त मुलाकात के उपरान्त जारी एक विज्ञप्ति में प्रकाशित किया कि माल्टा की राष्ट्रपति कोलियेरो प्रेका तथा उनके सात आये प्रतिनिधिमण्डल ने सन्त पापा के साक्षात्कार के बाद वाटिकन राज्य सचिव पियेत्रे पारोलीन तथा वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष आन्तुआन कामीलेर्री से भी मुलाकात का।

माल्टा में काथलिक धर्म का योगदान  

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा के साथ मुलाकात के दौरान दोनों राष्ट्रों के बीच विद्यमान मधुर एवं रचनात्मक सम्बन्धों को याद किया गया। इसके अतिरिक्त, शताब्दियों से काथलिक धर्म के अनमोल योगदान के प्रकाश में, मानवीय, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक प्रगति के पक्ष में काथलिक कलीसिया एवं राज्य के बीच सहयोग पर विचार किया गया।  

परमधर्मपीठीय प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा तथा राष्ट्रपति कोलियेरो प्रेका के बीच वार्ताओं में यूरोप की अखण्डता, यूरोप में एकीकरण की आवश्यकता, भूमध्यसागरीय तटों के देशों में व्याप्त आप्रवास का समस्या तथा विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच सवाद को प्रोत्साहन देने पर भी बल दिया गया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 March 2019, 11:55