खोज

सेनेटोरियो भवन की बालकनी में  संत पापा अभिवादन करते हुए सेनेटोरियो भवन की बालकनी में संत पापा अभिवादन करते हुए 

काम्पीदोलियो प्रांगण में रोमवासियों को संत पापा का अभिवादन

संत पापा फ्राँसिस ने काम्पीदोलियो में एकत्रित रोमवासियों का अभिवादन कर संदेश दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, मंगलवार,26 मार्च 2019 (रेई) संत पापा फ्राँसिस ने काम्पीदोलियो दौरे के दरम्यान सेनेटोरियो भवन की बालकनी से प्राँगण में उपस्थित रोमवासियों का अभिवादन किया।

संत पापा ने कहा कि वे रोम के धर्माध्यक्ष के रुप में उनसे संत पेत्रुस गिरजाघर में या संत योहन लातेरन में या उनकी पल्लियों में मिलते हैं। आज उन्हें रोम के कैपिटल से अभिवादन करने का अवसर मिला है। यह स्थान  इस शहर के प्रशासनिक और नागरिक जीवन का केंद्र है। संत पापा ने पेत्रुस के उत्तराधिकारी के लिए उनके प्यार और सम्मान देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।  

संत पापा ने कहा कि अंताखिया के संत इग्नासियुस की प्रसिद्ध अभिव्यक्ति के अनुसार, रोम की कलीसिया, "दया के कार्यों को करती है।" अतः रोम के धर्माध्यक्ष के साथ-साथ सभी काथलिकों का कर्तव्य है कि हम कलीसिया की उदारता को बनाये रखने के लिए ठोस रुप से कार्य करें। कलीसिया के चेहरे को प्रकाशमान बनाने में मसीह हमारे दिल को नवीकृत करें।

संत पापा ने कहा, “मेरे दिल में वे भी हैं जो हमारे विश्वास को साझा नहीं करते हैं: सभी के लिए मेरा आध्यात्मिक सामीप्य और प्रोत्साहन है कि सभी भाईचारे और एकजुटता के "शिल्पकार" बनें। दुनिया के अन्य लोगों की तरह आप भी, अपने बच्चों की भलाई और शिक्षा के बारे में चिंतित हैं; आप हमारी पृथ्वी के भविष्य के बारे में परवाह करते हैं कि किस तरह की दुनिया हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए छोड़ेंगे। संत पापा ने कहा कि हम अपनी क्षमता अनुसार, आपस में एक-दूसरे की देखभाल करें, एक-दूसरे के करीब रहें और एक-दूसरे का सम्मान करें। इस प्रकार आप, अपने आप में इस शहर के सबसे सुंदर मूल्यों को बनाये रखेंगे। एक एकजुट समुदाय जो सद्भाव में रहता है, वह न केवल न्याय के लिए, बल्कि न्याय की भावना से कार्य करता है।

अंत में संत पापा ने उपस्थित लोगों के लिए प्रार्थना करने का आश्वासन देते हुए उनसे विदा ली।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 March 2019, 16:22