संत पापा फ्राँसिस और फादर  बर्नार्डो फ्रांसेस्को मारिया जॉन्नी संत पापा फ्राँसिस और फादर बर्नार्डो फ्रांसेस्को मारिया जॉन्नी 

संत पापा फ्राँसिस आध्यात्मिक साधना के लिए अरिच्चा में

संत पापा फ्राँसिस और रोमी कार्यालय के सभी अधिकारी एक सप्ताह की आध्यात्मिक साधना में भाग लेने हेतु अरिच्चा गये हैं जिनकी अगुवाई अगुवाई बेनेदिक्टाईन भिक्षु बर्नार्डो फ्रांसेस्को मारिया जॉन्नी कर रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 11 मार्च 2019 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस और रोमी कार्यालय के सभी अधिकारी एक सप्ताह की आध्यात्मिक साधना में भाग लेने हेतु रविवार 10 मार्च शाम को अरिच्चा के डिवाईन मास्टर हाऊस गये। आध्यात्मिक साधना की अगुवाई बेनेदिक्टाईन भिक्षु बर्नार्डो फ्रांसेस्को मारिया जॉन्नी कर रहे हैं।

रविवार को संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर अपने लिए और रोमी कार्यालय में कार्यरत अपने सहयोगियों के लिए प्रार्थना की अपील करते हुए लिखा,“मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप मुझे और रोमी कार्यालय के मेरे सभी सहयोगियों को अपनी प्रार्थना में याद करें, आज शाम से हम साप्ताहिक आध्यात्मिक साधना शुरु करते हैं।”

आमदर्शन निलंबित

हमेशा की तरह,संत पापा फ्राँसिस, रोमी कार्यालय के कार्डिनलों और धर्माध्यक्षों के साथ, चालीसा के पहले रविवार को अरिच्चा के लिए रवाना हुए, जहां वे शुक्रवार 15 मार्च तक रहेंगे। आध्यात्मिक अभ्यास के सप्ताह के दौरान, सभी आम दर्शन को निलंबित कर दिया गया, जिसमें बुधवार, 13 मार्च का आमदर्शन भी शामिल है यह उनके परमाध्यक्ष चुने जाने की छठी वर्षगांठ है। रविवार शाम 6 बजे, फादर बर्नार्डो फ्रांसेस्को ने पहला उपदेश दिया।

दिन में दो उपदेश

आध्यात्मिक साधना हेतु निम्न कार्यक्रम हैं

सोमवार से गुरुवार तक दिन में दो उपदेश होंगे, एक सुबह 10 बजे और दूसरा दोपहर 4.30 बजे।

शुक्रवार, 15 मार्च को केवल सुबह का ध्यान होगा: फिर वाटिकन में वापसी होगी।

पवित्र मिस्सा से दिन की शुरुआत होती है और संध्या प्रार्थना और पवित्र साक्रामेंट की आराधना के साथ दिन समाप्त होता है।

 प्रवचन के 10 विषय निम्न लिखित हैं:

रविवार का परिचय उपदेश, "हम यहाँ इस के लिए हैं" (मारियो लूज़ी की एक कविता से);

सोमवारः  "ला पीरा का सपना" और "हम अपनी फूँक से अंगारों को जीवित करने के लिए यहां हैं।"

मंगलवारः "वर्तमान की बदनामी, रक्त और उदासीनता की" "याद है?" "तीव्र इच्छाएँ" और "शांति एवं दोस्ती उनके झंडे"

बुधवारः "चलो हाथ मिलाते हैं।"

गुरुवारः  "रात का चमकीला तारा"

शुक्रवारः "पहाड़ पर बसा हुआ शहर"

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अंतरिम निदेशक और वाटिकन प्रवक्ता अलेसांद्रो जोसेत्ती ने रविवार को ट्वीट में लिखा, “आध्यात्मिक साधना की अगुवाई बेनेदिक्टाईन भिक्षु बर्नार्डो फ्रांसेस्को मारिया जॉन्नी और संत पापा सहित रोमी कार्यालय के 66 सदस्य अरिच्चा के डिवाईन मास्टर हाऊस में उपस्थित हैं। शुक्रवार अपराहन को आध्यात्मिक साधना समाप्त करेंगे।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 March 2019, 16:17