युवाओं पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के प्रेरितिक उद्बोधन हर हस्ताक्षर करते हुए संत पापा फ्राँसिस युवाओं पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के प्रेरितिक उद्बोधन हर हस्ताक्षर करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा फ्राँसिस द्वारा 25 मार्च को लोरेटो का प्रेरितिक दौरा

25 मार्च, प्रभु के शरीर धारण का संदेश समारोह के दिन संत पापा ने मार्के प्रांत के छोटे लोरेटो शहर का दौरा किया। कुवांरी माता मरियम को तार्थालय में पवित्र मिस्सा किया, युवाओं पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के प्रेरितिक उद्बोधन 2018 पर हस्ताक्षर किया, बीमारों से मुलाकात की,और वहाँ उपस्थित ख्रीस्तियों और तीर्थयात्रियों को संबोधित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

लोरेटो, सोमवार 25 मार्च 2019 (वाटिकन सिटी) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 25 मार्च को सुबह वाटिकन से आठ बजे हेलीकॉप्टर से लोरेटो शहर के लिए रवाना हुए। संत पापा करीब 9 बजे मोन्तोरसो खेल मैदान पर उतरे और वहाँ संत पापा फ्राँसिस का स्वागत लोरेटो महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फाबियो दाल चिन, मार्के प्रांत के गवर्नर सेरिसीकोली, लोरेटो के महापौर निकोलेत्ती, अंकोना, डी'अंकटो के प्रीफेक्ट और कुछ युवाओं ने किया। संत पापा फ्राँसिस वहाँ से कार द्वारा लोरेटो के कुवांरी माता मरियम के तीर्थालय पहुंचे।

लोरेटो के पवित्र परिवार के घर में संत पापा पियुस नवें ने 1857 में पवित्र युखारिस्त का अनुष्ठान किया था। 162 वर्ष बाद आज संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान किया। इस बीच संत पापा जॉन तेईसवे ने एक बार, संत पापा जॉन पाल द्वितीय ने 5 बार और संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने दो बार लोरेटो तीर्थालय का दौरा किया है। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अंतिम बार 2012 में लोरेटो तीर्थालय का दौरा किया था ।

पवित्र मिस्सा समारोह के तुरंत बाद संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के प्रेरितिक उद्बोधन "विवे क्रिस्तो, एस्पेरान्ज़ा नोएस्त्रा" 2018 (मसीह हमारी आशा जीवित है) पर हस्ताक्षर किया। संत पापा फ्राँसिस ने माता मरियम के चरणों में सोने का गुलाब फूल अर्पित किया। संत पापा फ्राँसिस ने गिरजाघर में उपस्थित पुरोहितों और धर्मबहनों के साथ हाथ मिलाया। उस प्रांत से एकत्रित मूक और बधिर लोगों और उनके परिजनों का संत पापा ने अपने दोनों हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया। उन्होंने गिरजाघर के अंदर उपस्थित बीमारों से मुलाकात करते हुए काफी समय बिताया।

माता मरियम गिरजाघर के प्रांगण में लोरेटो महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फाबियो दाल चिन ने कलीसिया के नाम पर संत पापा फ्राँसिस का हार्दिक स्वागत किया। संत पापा फ्राँसिस ने वहाँ उपस्थित करीब 10,000 विश्वासियों को अपना संदेश दिया। संत पापा ने कुंवारी मरियम तीर्थालय की देखभाल करने वाले फ्राँसिसकन मठवासियों का विशेष धन्यवाद दिया। अंत में संत पापा ने विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया और अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया। उसके बाद संत पापा ने पापा मोबिले में सवार होकर प्रांगण के चारों तरफ, रास्ते के दोनों ओर एकत्रित विश्वासियों का अभिवादन किया।

संत पापा फ्राँसिस ने वहाँ उपस्थित धर्माध्यक्षों के साथ दोपहर का भोजन किया और पौने तीन बजे वाटिकन वापसी के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। संत पापा एक घंटे की उड़ान के बाद पौने चार वाटिकन पहुँचेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

Photogallery

संत पापा फ्राँसिस की लोरेटो प्रेरितिक यात्रा
25 March 2019, 16:00