संकेतिक तस्वीर संकेतिक तस्वीर 

बुल्गारिया एवं मकेदुनिया में संत पापा की यात्रा के कार्यक्रम

संत पापा फ्राँसिस आगामी 5-7 मई 2019 को बुल्गारिया एवं मकेदुनिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

बुल्गारिया एवं मकेदुनिया में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

रविवार 5 मार्च 2019

07:00 – रोम के फ्यूमिचिनों हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान।

10:00 – अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सोफिया पर आगमन।

आधिकारिक स्वागत समारोह

-    राष्ट्रपति भवन के सामने वाले प्राँगण में प्रधानमंत्री से मुलाकात एवं स्वागत समारोह। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात। अतनास बुराव प्रांगण में सरकारी

        अधिकारियों, नागरिक समाज एवं राजनायिक अधिकारियों से मुलाकात।  

-    संत पापा का संदेश, प्राधिधर्माध्यक्ष से मुलाकात, संत अलेक्जेंडर नेवस्की महागिरजाघर में संत सिरिल एवं संत मेतोदियो के सामने व्यक्तिगत प्रार्थना।

-    संत अलेक्जेंडर नेवस्की महागिरजाघर के प्राँगण में स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ।

16:45 – संत अलेक्जेंडर नेवस्की महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग।

सोमवार 6 मार्च 2019

-    एक शरणार्थी शिविर का दौरा।

09:30 – राकोवस्की के लिए प्रस्थान।

-    राकोवस्की के पवित्रतम हृदय गिरजाघर में प्रथम परमप्रसाद लेने वालों के साथ ख्रीस्तयाग।

-    बुल्गारिया के धर्माध्यक्षों के साथ फ्राँसिस्कन धर्मबहनों के कॉन्वेंट में दोपहर का भोजन।

-    राकोवस्की में संत मिखाएल महादूत के गिरजाघर में काथलिक समुदाय के साथ मुलाकात एवं संदेश।

17:15 – सोफिया के लिए प्रार्थान।

-    संत पापा फ्राँसिस के नेतृत्व में सोफिया के नेज़ाविसिमोस्ट प्रांगण में शांति के लिए प्रार्थना, जिसमें बुल्गारिया के विभिन्न ख्रीस्तीय समुदाय के ख्रीस्तीय उपस्थित होंगे।

मंगलवार 7 मई 2019

-          बुल्गारिया के सोफिया हवाई अड्डे पर विदाई समारोह।

08:20 – सोफिया हवाई अड्डे से स्कोपजे के लिए प्रस्थान।

08:15 – स्कोपजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन।

आधिकारिक स्वागत

-    राष्ट्रपति भवन के प्राँगण में स्वागत समारोह, राष्ट्रपति भवन में वहाँ के राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात। राष्ट्रपति भवन में ही प्रधानमंत्री से मुलाकात। सरकारी अधिकारियों,

      नागर समाज एवं राजनीतिक अधिकारियों से मुलाकात।

-    संत पापा विभिन्न धर्मों के गुरूओं के साथ संत मदर तेरेसा मेमोरियल का दौरा करेंगे जहाँ वे गरीबों से मुलाकात करेंगे।

-    संत पापा की प्रार्थना।

-    मकेदुनिया के प्रांगण में ख्रीस्तयाग।

-    प्रेरितिक केंद्र में ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता एवं अंतरधार्मिक वार्ता के सदस्यों के साथ मुलाकात।

-    पुरोहित, उनके परिवार एवं धर्मसमाजियों के साथ मुलाकात।

-    स्कोपजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में विदाई समारोह।

18:30 – रोम के लिए प्रस्थान।

 20:30 – चम्पिनो हवाई अड्डे पर रोम वापसी।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 March 2019, 17:25