पोएरतो मालदोनादो के आदिवासियों से मिलते हुए संत पापा पोएरतो मालदोनादो के आदिवासियों से मिलते हुए संत पापा 

संत पापा द्वारा पान-अमेज़ॅन नेटवर्क सदस्यों से मुलाकात

25 फरवरी को संत पापा फ्राँसिस को पान-अमेज़ॅन एक्सेलसियल नेटवर्क के तीन सदस्यों से व्यक्तिगत मुलाकात की। पान-अमेज़ॅन क्षेत्र के लिए विशेष धर्माध्यक्षीय धर्मसभा का आयोजन अक्टूबर में होगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 25 फरवरी 2019 (वाटिकन न्यूज): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को पैन-अमेज़ॅन एक्सेलसियल नेटवर्क (आरईपीएएम) के तीन सदस्यों से मुलाकात की। वाटिकन में अगले अक्टूबर को आरईपीएएम वाटिकन जनरल सचिवालय के सहयोग से वाटिकन में पान-अमेज़ॅन क्षेत्र के लिए धर्माध्यक्षों की विशेष धर्मसभा का आयोजन कर रहा है।

संत पापा ने व्यक्तिगत रुप से पुरोहितों की धर्मसंघ के प्रीफेक्ट ब्राज़ील के सेवानिवृत कार्डिनल क्लाउडियो ह्यूमेस, कोलिबियाई धर्माध्यभ कार्लोस बैरेटो बैरीटो क्विब्डो और आरईपीएएम के कार्यकारी सचिव मौरिसियो लोपेज ओरोपेज़ा से मुलाकात की।

6 से 27 अक्टूबर तक

सोमवार 25 फरवरी को, धर्माध्यक्षों के धर्मसभा के महासचिव ने पान-अमेज़ॅन क्षेत्र की धर्मसभा 6 से 27 अक्टूबर को वाटिकन में आयोजित किये जाने की घोषणा की। इसका विषय है: "अमाजोनिया: कलीसिया और एक अभिन्न पर्यावरण के लिए नए रास्ते।"

इस तरह के धर्मसभा का विचार संत पापा फ्राँसिस के 2015 पर्यावरणीय विश्वपत्र "लौदातो सी – हमारे सामान्य घर की देखभाल" से पैदा हुआ था, जो ग्लोबल वार्मिंग पर कार्रवाई के लिए कहता है और पान-अमेज़ॅन क्षेत्र को चिंता का एक क्षेत्र मानता है।

संत पापा ने पहली बार 15 अक्टूबर 2017 को धर्मसभा की घोषणा की थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 February 2019, 17:27