माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, सोमवार 11 फरवरी 2019 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 10 फरवरी को ट्वीट प्रेषित कर सभी विश्वासियों को येसु के पद चिन्हों पर चलने और उनकी नजर से दुनिया को देखने की प्रेरणा दी।
संदेश में उन्होंने लिखा,“अगर हम प्रभु की नजरों से देखने का अभ्यास करेंगे तो उन लोगों को पहचान पायेंगे जिन्हें हमारी मदद की जरुरत है।”
आज सोमवार 11 फरवरी को माता कलीसिया लूर्द की माता मरियम का त्योहार मनाती है। साथ ही आज 27वां विश्व रोगी दिवस भी है। इस दिन संत पापा ने बीमारों के प्रति एक उदार रवैया अपनाने का आह्वान किया
संदेश में उन्होंने लिखा,“बीमारों के प्रति एक उदार मनोभाव पृथ्वी की नमक और दुनिया की रोशनी के समान है। लूर्द की माता मरियम इसका अभ्यास करने में हमारी मदद करें और सभी पीड़ितों एवं बीमार लोगों के लिए शांति और आराम प्रदान करें।”