टाउनस्विले में बाढ़ टाउनस्विले में बाढ़  

टाउनस्विले में बाढ़ पीड़ितों के प्रति संत पापा का शोक संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने तार प्रेषित कर ऑस्ट्रेलिया टाउनस्विले में बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों को अपना सामीप्य प्रदान किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार, 6 फरवरी 2019 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलीन ने टाउनस्विले के धर्माध्यक्ष तिमोथी हैर्रिस को एक तार भेजकर बाढ़ पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की।

उन्होंने लिखा कि संत पापा भयंकर बाढ़ से हुए जान माल की क्षति से अवगत हैं और बाढ़ के शिकार लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है। संत पापा उनकी आतमा की अनंत शांति के लिए प्रार्थना करते हैं साथ ही उनके परिजनों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं। इस घटना में हुए घायलों को जल्द सवास्थ्य लाभ मिले। संत पापा सेवा कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना करते हैं।

विदित हो कि ऑस्ट्रेलिया में सदी की सबसे भयानक बाढ़ के कारण नदियों का पानी सड़कों पर आ गया और जिससे उत्तरपूर्वी हिस्से में हजारों लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा।

उत्तरपूर्वी क्वींसलैंड के टाउंसविले शहर में हजारों निवासी बिना बिजली के रह रहे हैं और अगर बारिश जारी रही तो 20,000 से अधिक मकानों के जलमग्न होने का खतरा है। सैन्य कर्मी प्रभावित लोगों की मदद के लिए मिट्टी से भरे हजारों थैले दे रहे हैं।  क्वींसलैंड की प्रमुख ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, 'यह मूल रूप से 20 साल में एक बार नहीं बल्कि 100 साल में एक बार होने वाली घटना है।'

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 February 2019, 16:40