उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 फरवरी 2019 (रेई)˸ ढाका के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में बुधवार एवं बृहस्पतिवार के बीच रात को, आग लगने की घटना में कम से कम 81 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए हैं। अग्निशमन सेवा के महानिदेशक अली अहमद ख़ान का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, "संत पापा फ्राँसिस ढांका में आग लगने की घटना में मरने वालों एवं घायलों की खबर सुन दुःख व्यक्त करते हैं। वे सभी पीड़ितों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते तथा मृत्यु के शिकार लोगों की आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते हैं। संत पापा राहत कार्यों में लगे स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन देते एवं सभी लोगों पर ईश्वर की सहानुभूति एवं सामर्थ्य की दिव्य आशीष की कामना करते हैं।"