संत पापा की यूएइ से वापसी संत पापा की यूएइ से वापसी 

यूएइ से वापसी में उपर से गुजरते देशों को संत पापा का तार संदेश

संत पापा ने विमान से संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, मिस्र, ग्रीस, माल्टा और इटली के उपर से गुजरते हुए देशों को तार संदेश भेजा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

विमान, बुधवार, 6 फरवरी 2019 (वाटिकन न्यूज) :  संत पापा फ्राँसिस ने संयुक्त अरब अमीरात की तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा समाप्त कर 5 फरवरी मंगलवार को अबू धाबी समय अनुसार 1 बजे अपराहन राष्ट्रपति हवाई अड्डे से  वापस रोम के लिए प्रस्थान किये।

संत पापा ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलिफा बिन जाएद अल-नाहयान को संबोधित कर कहा, “जैसा कि मैं अपनी प्रेरितिक यात्रा समाप्त कर रोम वापस लौट रहा हूँ, राष्ट्रपति महोदय मैं आपके, सरकारी उच्चाधिकारियों और देश वासियों के स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए पुनः धन्यवाद देता हूँ। मैं अपनी प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ तथा आप पर और पूरे देश वासियों पर ईश्वर की आशीष एवं शांति की कामना करता हूँ।”

विमान यात्रा के दौरान संत पापा ने बरहीन के राजा शेख हमद बिन अल-खलीफा, सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अबदुल अजीज अल-साउद, मिस्र के राष्ट्रपति अबदेल फत्तह अल-सीसी, ग्रीस के राष्ट्रपति प्रोकोपीस पावलोपोलुस मालटा के राष्ट्रपति मरिया लूईस कोलिरो प्रेका और इटली के राष्ट्रपति सरजो मत्तारेल्ला को संबोधित कर तार संदेश में कहा, कि वे अपनी संयुक्त अरब अमीरात की प्रेरितिक यात्रा समाप्त कर वापस रोम लौट रहे हैं। वे पुनः उन्हें और देश वासियों का अभिवादन करते हैं। संत पापा ने समस्त देश में सुख शांति, समृद्धि एवं ईश्वर की प्रचुर आशीष की कामना करते हुए, अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।

संत पापा फ्राँसिस का विमान 7 घंटे की यात्रा कर रोम समय अनुसार शाम 5 बजे रोम के चंपीनो हवाई अड्डे पर उतरा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 February 2019, 16:09