पनामा में संगीत प्रस्तुत करती धर्मबहनें पनामा में संगीत प्रस्तुत करती धर्मबहनें  

23वें विश्व समर्पित जीवन दिवस पर संत पापा की शुभकामनाएँ

प्रभु को समर्पित जीवन के 23वें दिवस के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस 2 फरवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर में सभी समर्पित लोगों के साथ संध्या 5.30 बजे ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 2 फरवरी 2019 (रेई)˸ "इस साल हम 23वाँ विश्व समर्पित जीवन दिवस मना रहे हैं जिसकी स्थापना संत पापा जोन पौल द्वीतीय ने कलीसिया एवं विश्व में समर्पित लोगों की उपस्थिति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए की थी। इस वर्ष इसकी विषयवस्तु है युवा और उनकी बुलाहट, साथ ही युवाओं के मिशन में समर्पित लोगों की प्रतिबद्धता।" उक्त बात पोलैंड के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के समर्पित जीवन के लिए बनी समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष जैक किचिनस्की सी. एम. एफ. ने कही।

उन्होंने संत पापा फ्राँसिस के शब्दों का हवाला देते हुए कहा कि समर्पित व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में अपनी बुलाहट को पूर्ण करते हैं। वे इसी धरती पर हैं किन्तु उनका हृदय स्वर्ग में है। आज पोलैंड में करीब 30,000 धर्मसमाजी सेवारत हैं। यह एक बड़ी ताकत है। विभिन्न प्रकार के धर्मसमाज येसु के जीवन के अलग-अलग क्षेत्र को प्रकट करते हैं। वर्तमान में धर्मसमाजियों के लिए युवा एक खास चुनौती है क्योंकि वे खोये हुए हैं तथा उन्हें विश्वास में मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

पोलैंड में कुल 18,807 धर्मबहनें एवं 11, 613 मठवासी भाई बहनें पोलैंड की कलीसिया एवं समाज में शिक्षा, युवाओं के मार्गदर्शन, धर्मशिक्षा एवं अन्य तरह की सुसमाचारी, आध्यात्मिक एवं भौतिक सहायता प्रदान करते हैं।

वाटिकन में विश्व समर्पित जीवन दिवस

प्रभु को समर्पित जीवन के 23वें दिवस के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस 2 फरवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर में सभी समर्पित लोगों के साथ संध्या 5.30 बजे ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस ने प्रभु के मंदिर में समर्पण महापर्व एवं विश्व समर्पित जीवन दिवस के उपलक्ष्य में वाटिकन में सेवारत 50 धर्मसंघियों को बसंती गुलाब अर्पित कर, उन्हें  शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह उपहार कार्डिनल कोनराड क्रजेवस्की के माध्यम से उन्हें प्रदान किया। बसंन्ती गुलाब हल्के पीले रंग का फूल है जो सर्दी कम होने पर सबसे पहले खिलता है तथा बसंत ऋतु के आगमन का संकेत देता है। कार्डिनल कॉनराड के अनुसार यह समर्पित जीवन का प्रतीक है। उस पवित्र जीवन का प्रतीक जो प्रभु को अर्पित किए गए सौंदर्य में निरंतर नवीनीकृत होता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 February 2019, 15:24