उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (रेई)˸ आज विश्व विभिन्न प्रकार की पीड़ाओं एवं दुःखों से जूझ रहा है। चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो अथवा जाति एवं धर्म के नाम पर अत्यचार, लोगों को भयभीत एवं हर तरह से परेशान कर दिया है।
संत पापा ने सभी पीड़ित लोगों की याद करते हुए 15 जनवरी को एक ट्वीट प्रेषित कर कहा, "आप जो पीड़ा देखते हैं उनसे न घबरायें। उन्हें क्रूस एवं यूखरिस्त के सामने रखें जिनसे हमें धीरज एवं करुणामय प्रेम प्राप्त हो।"