खोज

फिनलैंड के प्रतिनिधियों के साथ संत पापा फिनलैंड के प्रतिनिधियों के साथ संत पापा 

फिनलैंड के लुथेरन कलीसिया के प्रतिनिधियों से संत पापा की मुलाकात

संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को फिनलैंड के लुथरन कलीसिया के ख्रीस्तीय एकता के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 जनवरी 2019 (रेई)˸ फिनलैंड के ख्रीस्तीय एकता के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि ख्रीस्तीय एकता एक यात्रा और ख्रीस्तीय एकता हेतु साझा समर्पण है जो विश्वास जिसकी अभिव्यक्ति हम करते हैं उसके लिए अति आवश्यक है, यह ख्रीस्त के शिष्य होने की हमारी पहचान से प्रस्फूटित होती है।  

अपरिवर्तनीय यात्रा

संत पापा ने कहा कि जब हम इस यात्रा में आगे बढ़ते हैं तब हमारी एकता भी बढ़ती है। इस आम रास्ते पर चलना अपरिवर्तनीय है और यह कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है।  

संत पापा ने कहा, "जब हम एक साथ प्रार्थना करते, सुसमाचार की उदघोषणा करते तथा गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हैं तब हम ठोस एकता की ओर आगे बढ़ते हैं।"

उन्होंने गौर किया कि "ईशशास्त्रीय एवं कलीसियाई मामले जो हमें अब भी पृथक रखते हैं आम रास्ते पर यात्रा के दौरान हल किये जा सकते हैं, बिना मामलों को मजबूर किए और बिना यह समझे कि यह कब और कैसे होगा।" उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि इस यात्रा में पवित्र आत्मा हमारे मार्गदर्शक हैं।

मुलाकात को प्रोत्साहन

संत पापा ने कहा कि हम मुलाकात को बढ़ावा देने के लिए बुलाये गये हैं तथा उदारता द्वारा गलतफहमी, संघर्ष एवं पूर्वाग्रहों का समाधान करने के लिए, जिन्होंने हमारे संबंध को सदियों से कलंकित किया है।

ख्रीस्तीय एकता हेतु प्रार्थना सप्ताह

ख्रीस्तीय एकता हेतु प्रार्थना सप्ताह की विषय स्तु है, "तुम न्याय पर ही निर्णय दोगे।" संत पापा ने कहा कि क्रिया बहुबचन में है जो स्मरण दिलाता है कि हम एक-दूसरे से अलग होकर न्याय के लिए कार्य नहीं कर सकते। दुनिया जो संघर्ष, घृणा, राष्ट्रवाद और विभाजन से बुरी तरह प्रभावित है हमारी प्रार्थना तथा महान न्याय के लिए समर्पण को स्थगित नहीं किया जा सकता।

अंत में, संत पापा ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि प्रार्थना और विश्वास का एक साझा साक्ष्य फलदायक साबित होगा और प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से फिनलैंड में लूथरन, ऑर्थोडॉक्स और कैथोलिकों के बीच पहले से मौजूद अच्छे सहयोग को बल मिलेगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 January 2019, 16:15