खोज

वाटिकन में सार्वजनिक सुरक्षा निरीक्षणालय के अधिकारियों से मुलाकात करते संत पापा वाटिकन में सार्वजनिक सुरक्षा निरीक्षणालय के अधिकारियों से मुलाकात करते संत पापा 

संत पापा ने वाटिकन के सार्वजनिक सुरक्षा बल से मुलाकात की

संत पापा फ्राँसिस ने 17 जनवरी को वाटिकन में सार्वजनिक सुरक्षा निरीक्षणालय के अधिकारियों से मुलाकात की तथा उन्हें उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएँ अर्पित की।

उषा मनोरम ातिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने कहा, "ख्रीस्त जयन्ती एवं प्रभु प्रकाश के पर्व जिनको हमने कुछ दिनों पूर्व मनाया, जिन्होंने हमें अवसर दिया है कि हम पृथ्वी पर येसु के जन्म एवं उनकी प्रकाशना पर चिंतन करें। उनका आगमन हमारे बीच कल्पनातीत ईश्वर के सामीप्य एवं हमारे प्रति उनके अथाह प्रेम को प्रकट करता है। उनकी उपस्थिति हमारे जीवन को अर्थ और आशा प्रदान करता है और हर दिन की कठिनाइयों एवं समस्याओं के परे देखने में मदद देता है। साथ ही, यह हमें उदार बनने एवं दूसरों के साथ भाईचारा तथा दयालु मनोभाव से जीने हेतु प्रेरित करता है, विशेषकर, उन लोगों से जो बीमार, परित्यक्त एवं हाशिये पर जीवन यापन करते हैं।"  

संत पापा ने अधिकारियों से कहा कि उनके कार्यों में लोगों के करीब रहने का मनोभाव महत्वपूर्ण है जिसके लिए उन्हें हर दिन अवसर मिलता है।

संत पापा ने उनके कार्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "चौकसी करने एवं तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के बीच व्यवस्था स्थापित करने के महत्वपूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद जो विश्वभर से संत पेत्रुस महागिरजाघर का दर्शन करने आते हैं।" संत पापा ने विभिन्न परिस्थितियों का बुद्धिमतापूर्ण सामना करने के लिए उनकी सराहना करते हुए, उनसे अपील की कि वे अपने कार्यों में धीरज एवं उत्तमता की खोज करें, धर्य और समझदारी के साथ सभी का स्वागत करें, उस समय भी जब वे थकान अथवा प्रतिकूल परिस्थितियों का अनुभव करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 January 2019, 15:58