खोज

आमदर्शन समारोह में लोगों के साथ संत पापा आमदर्शन समारोह में लोगों के साथ संत पापा 

विश्वास के वरदान के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें

संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह में धर्मशिक्षा देने के उपरांत देश-विदेश से एकत्रित सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया तथा येसु के बपतिस्मा महापर्व की याद दिलाते हुए विश्वास के वरदान के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने की सलाह दी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने कहा, "मैं विशेषरूप से, युवाओं, वयोवृद्धों, बीमारों एवं नव विवाहित दम्पतियों को सम्बोधित करता हूँ, जो आज बड़ी संख्या में उपस्थित हैं।"

संत पापा ने येसु के बपतिस्मा महापर्व की याद दिलाते हुए कहा कि अगले रविवार हम प्रभु के बपतिस्मा का पर्व मनायेंगे जिसके साथ ख्रीस्त जयन्ती काल समाप्त होता है। यह हमें निमंत्रण देता है कि हम बपतिस्मा संस्कार की कृपा की पुनः खोज करें। बपतिस्मा संस्कार ने हमें ख्रीस्तीय बनाया है हमें ख्रीस्त एवं उसकी कलीसिया का सदस्य बनाया है। हम सभी अपने जन्म दिवस की याद करते हैं किन्तु बपतिस्मा की तिथि को नहीं जानते, जब कलीसिया में हमारा जन्म हुआ है और जिसके द्वारा पवित्र आत्मा हमारे हृदय में आता है।

यही कारण है कि आज मैं आप लोगों से आग्रह करता हूँ कि आप अगले रविवार को येसु के बपतिस्मा पर्व की तैयारी करें। अपने बपतिस्मा संस्कार की तिथि को याद करें और जो उसे नहीं जानते वे उसे जानने का प्रयास करें। अपने परिवार में अपने दादा-दादी, माता-पिता अथवा धर्म माता-पिता से पूछें तथा अपने बपतिस्मा की तिथि को अपने हृदय में अंकित करें। संत पापा ने कहा कि बपतिस्मा के दिन को मनाना बहुत महत्वपूर्ण है। हम विश्वास के वरदान के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें तथा पवित्र आत्मा से शक्ति की याचना करें ताकि हम येसु का साक्ष्य साहस पूर्वक दे सकें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 January 2019, 14:42