खोज

प्रभु प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक-लोककथात्मक जुलूस के प्रतिभागी प्रभु प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक-लोककथात्मक जुलूस के प्रतिभागी 

पूर्वी कलीसियाओं को संत पापा की ओर से क्रिसमस की शुभकामनाएँ

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा फ्राँसिस ने पूर्वी काथलिक एवं ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के ख्रीस्तीयों को शुभकामनाएँ अर्पित की, जो आज ख्रीस्त जयन्ती मना रहे हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने कहा, "मैं उन्हें सभी ख्रीस्तीयों के बीच एकता के चिन्ह के रूप में, अपनी हार्दिक एवं भ्रातृत्वपूर्ण शुभकामनाएँ अर्पित करता हूँ जिन्होंने येसु को एक मुक्तिदाता एवं प्रभु के रूप में पहचाना है। सभी को ख्रीस्त जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाएँ।"

प्रभु प्रकाश का पर्व युवा मिशन दिवस भी है जो इस साल बहुत सारे युवा मिशनरियों को निमंत्रण दे रहा है कि वे येसु के योद्धा बनें, परिवार, स्कूल एवं अन्य स्थलों में सुसमाचार के साक्षी बनें।

इसके बाद संत पापा ने देश-विदेश से आये सभी तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, पल्लियों एवं संगठनों का अभिवादन किया, खासकर, उन्होंने मरसाला, पेवेरान्यो तथा रियो के संत मारतिनो के युवाओं का अभिवादन किया।  

संत पापा ने प्रभु प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक-लोककथात्मक जुलूस के प्रतिभागियों का भी अभिवादन किया जो प्रभु प्रकाश पर्व के मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। इसके लिए इस वर्ष अब्रूत्सो क्षेत्र को समर्पित किया गया था। संत पापा ने याद किया कि इसी तरह की शोभायात्रा पोलैंड में भी की जाती है जिसमें परिवार एवं संगठन के लोग बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। उन्होंने बैंड बजाने वालों का भी अभिवादन किया तथा कहा कि वे प्रभु प्रकाश के पर्व की खुशी फैला रहे हैं।

अंत में, उन्होंने प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 January 2019, 15:25