खोज

पनामा विश्व युवा दिवस पनामा विश्व युवा दिवस 

कलीसिया और समाज को आपकी आवश्यकता है, पनामा के महाधर्माध्यक्ष

विश्व युवा दिवस 2019 को शुरू होने के लिए करीब एक सप्ताह बाकी है। वाटिकन न्यूज के पत्रकार मस्सिमिलियानो मेनिकेत्ती ने पनामा शहर के महाधर्माध्यक्ष जोश दोमिंगो उलोवा मेनदिएता से बातें की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (रेई)˸ महाधर्माध्यक्ष उलोवा मेनदिएता का महाधर्मप्रांत विश्व युवा दिवस 2019 की मेजबानी कर रहा है। वाटिकन न्यूज के पत्रकार मस्सिमिलियानो मेनिकेत्ती के साथ एक साक्षात्कार में महाधर्माध्यक्ष ने काथलिक युवा उत्सव में अपनी उम्मीद पर चर्चा की। उन्होंने युवा तीर्थयात्रियों की आशा एवं उनके द्वारा संत पापा फ्राँसिस के स्वागत के बारे जानकारी दी।

आगे साक्षात्कार का हिन्दी अनुवाद प्रस्तुत किया जा रहा है।

सवाल- संत पापा एवं विश्व भर के युवाओं के साथ मुलाकात के इस महान अवसर की तैयारी आपने किस तरह की है?

जवाब- हमारी तैयारी को सबसे पहले प्रार्थना का समर्थन प्राप्त है। विगत दो सालों से हमने इस योजना को प्रभु के हाथों रखा है, हर माह के 22 तारीख को विश्व युवा दिवस हेतु प्रार्थना के लिए समर्पित किया गया है। हमने 22 (अक्टूबर) तारीख को चुना है क्योंकि इस दिन संत पापा जॉन पौल द्वितीय का पर्व होता है जिन्होंने युवा विश्व दिवस की स्थापना की है। हमें एक विशेष दल का समर्थन भी प्राप्त है जो विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु गठित समिति का मार्ग दर्शन करता है।  

    

सवाल –संत पापा पनामा में किस प्रकार की कलीसिया पायेंगे?

जवाब- वे एक ऐसी कलीसिया से भेंट करेंगे जो युवा है तथा उत्साही, प्रामाणिक, बहु-जातीय और बहु-सांस्कृतिक, एक संजीव विश्वास और सुसमाचार की घोषणा करने के लिए प्रतिबद्ध है। एक कलीसिया जो विश्व युवा दिवस जैसे एक अनोखे और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए, इस छोटे से धर्मस्थान में संत पापा के विश्वास को निराश नहीं करेगी। एक कलीसिया जो हाशिय पर जीवन यापन करने वाले लोगों तक पहुँचने हेतु संत पापा के आह्वान को पुष्ट करती है। यह उन लोगों के साथ वार्ता करती हो जो पृथक हैं किन्तु दूर नहीं हैं, यह ख्रीस्तीय एकता एवं अंतरधार्मिक वार्ता को पोषित करती है। एक कलीसिया जो सबकी सेवा करती और किसी को नहीं छोड़ती है।

सवाल- आपने कहा है कि यही विश्व युवा दिवस है जो ख्रीस्त की खोज करते हुए युवाओं पर विशेष ध्यान देगा, जिसमें वह आदिवासी, स्थानीय एवं विस्थापित समुदायों को भी शामिल करेगा। ये क्षेत्र कितने महत्वपूर्ण हैं?

जवाब- विश्व युवा दिवस युवाओं के दर्शन को साकार करने का एक अवसर है जिनमें आप्रवासी, आदिवासी तथा अफ्रीकी मूल का समुदाय भी शामिल है। हम इन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए और न ही उनके प्रति निष्क्रिय रहना चाहिए। मेरा मानना है कि विश्व युवा दिवस का परिदृश्य इन वास्तविकताओं पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा और मध्य अमेरिका में कलीसिया उनका साथ दे पायेगा।

सवाल- आप विश्व युवा दिवस से क्या उम्मीद कर रहे हैं?

जवाब- हमें उम्मीद है कि मध्य अमरीका तथा अमरीकी महाद्वीप के युवा बड़ी संख्या में विश्व युवा दिवस में भाग लेंगे और जो शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो पायेंगे, हमने कोशिश की है कि वे संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा उसमें भाग ले पायेंगे। अंत में हम चाहते हैं कि युवा अपने अस्तित्व के सवाल का उत्तर पाने में अधिक बेचैनी महसूस करें ताकि वे अपने जीवन की योजना की परिभाषा दे सकें।  

सवाल- युवाओं के लिए आप की क्या उम्मीद है जो विश्व युवा दिवस में भाग लेने वाले हैं?

जवाब- उम्मीद है कि युवा, पिता के करुणावान प्रेम में आलिंगन किये जाएँ ताकि वे संत पापा की शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे जो उन्हें विश्वास में दृढ़ता प्रदान करने आ रहे हैं कि कलीसिया और समाज को उनकी आवश्यकता है। वे अपनी प्रार्थनाओं में ईश्वर के बुलावे का प्रत्युत्तर देने का साहस कर सकें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 January 2019, 16:34