34वां विश्व युवा दिवस का मेजबान:पनामा 34वां विश्व युवा दिवस का मेजबान:पनामा  

34वां विश्व युवा दिवस का मेजबान:पनामा

पनामा में संत पापा के स्वागत करने की तैयारी, पनामा सिटी और पनामा वासियों पर वाटिकन के संवाददाता शान पैट्रिक लोवेट करीब से एक नजर डालते हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

पनामा सिटी, बुधवार 23 जनवरी 2019 (वाटिकन न्यूज): वाटिकन के संवाददाता शान पैट्रिक लोवेट ने पनामा सिटी का दौरा किया। उनका कहना है कि पनामा वासी और सरकार 34 वें विश्व युवा दिवस की मेजबानी के तथ्य को भी बहुत गंभीरता से लिया हैं और अपने देश में अतिथियों के स्वागत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कृतसंकल्प हैं।

तीर्थयात्रा और तैयारी

पनामा सिटी दुनिया भर के युवा तीर्थयात्रियों से चहक रहा है। शॉन पैट्रिक ने कुछ युवाओं का साक्षात्कार किया और इसके दौरान उन्हें यह मालुम हुआ कि कई युवाओं ने यहां आने के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है। जैसे- सारा और उनके दोसतों ने ग्वाटेमाला से उबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्ते के सड़कों पर बस में 20 से भी अधिक घंटों की यात्रा की। भारत के तीर्थयात्री लूकस ने भारत से पनामा के लिए पतंगों का निर्माण और बिक्री करके अपने विमान टिकट खरीदा। फ़िलिप ने दक्षिण अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में पैदल यात्रा की क्योंकि वे न तो बस और न ही विमान का खर्च उठा सकते थे।

रहने की व्यवस्था

सारा, लूकस और फिलिप जैसे हजारों युवाओं को  स्कूलों, पल्लियों और व्यायामशालाओं आदि में रखा गया है। यहां तक कि स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने 500 तीर्थयात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। खासकर संत पापा के कार्यक्रमों की तैयारी में हाथ बटाने में ज्यादातर लोगों को गर्व होता है। संत पापा द्वारा दौरा किये जाने वाले स्थान ताजे पेंट की गंध, पीले और सफेद बैनरों और सुरक्षा के लिए बनाये गये मजबूत घेरों से पहचान में आ जाती है।

पनामा नहर

अगर पनामा किसी भी चीज़ के साथ जुड़ा हुआ है, तो वह अपनी विश्व प्रसिद्ध नहर के साथ है। पनामा नहर युवा तीर्थयात्रियों की यात्रा कार्यक्रम के पहले पड़ाव में से एक है। उनका स्वागत एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी स्थान द्वारा किया जाता है जो "आधुनिक दुनिया के 7वें आश्चर्यों" में से एक होने का गर्व करता है। पनामा नहर मानव निर्मित एक जलमार्ग अथवा जलयान नहर है जो पनामा में स्थित है और प्रशांत महासागर तथा अटलांटिक महासागर को जोड़ती है। इस नहर की कुल लम्बाई 77.1 कि.मी. है। यह नहर पनामा स्थलडमरूमध्य को काटते हुए निर्मित है और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के प्रमुखतम जलमार्गों में से एक है।

यह नहर अपने आप में अभियांत्रिकी की एक बड़ी उपलब्धि और विलक्षण उदाहरण भी मानी जाती है। यह नहर एक मीठे पानी की गाटुन झील से होकर गुजरती है और चूँकि इस झील का जलस्तर समुद्रतल से 26 मीटर ऊपर है, इसमें जलपोतों को प्रवेश करने के लिये तीन लॉक्स का निर्माण किया गया है जिनमें जलपोतों को प्रवेश करा कर और पानी भरकर उन्हें पहले ऊपर उठाया जाता है, ताकि यह झील से होकर गुजर सके।

इस देश की आय का प्रमुख स्रोत नहर है 2018 में लगभग 2.4 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 January 2019, 16:52