उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें वाटिकन एवं इथोपिया के बीच द्विपक्षीय अच्छे संबंधों पर चर्चा की गयी। साथ ही, देश में मेल-मिलाप को बढ़ावा देने एवं पूर्ण विकास लाने के प्रयासों पर गौर किया गया।
इस पृष्ठभूमि पर इतिहास में ख्रीस्तियों की भूमिका एवं इथोपियाई समाज में काथलिक कलीसिया के योगदान पर ध्यान दिया गया, विशेषकर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में।
मुलाकात के दौरान, कुछ स्थानीय मुद्दों, संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान तथा अफ्रीका के सामाजिक-आर्थिक विकास आदि विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया, विशेष रूप से, इथियोपिया की हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका के स्थिरीकरण के प्रति प्रतिबद्धता, हालिया समझौते के विशेष संदर्भ और इरिट्रिया के साथ राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने के बारे में चर्चा हुई।