संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

वर्ष भर के कृपादानों के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें, संत पापा

संत पापा ने नाजरेथ के पवित्र परिवार की मध्यस्ता से विश्व भर के परिवारों को प्रार्थना करने एवं वर्ष के अंत में पूरे वर्ष में प्राप्त कृपादानों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 31 दिसम्बर 2018 (रेई) : हम ख्रीस्त जयंती काल में हैं काथलिक कलीसिया ख्रीस्त के जन्म महोत्सव के बाद के प्रथम रविवार को नाजरेथ के पवित्र परिवार का त्योहार मनाती है। यह परिवार पूरे काथलिक परिवारों का संरक्षक और आदर्श है। नाजरेथ के पवित्र परिवार के त्योहार के दिन संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर पवित्र परिवार की मध्यस्ता द्वारा अपने परिवारों की सुरक्षा हेतु प्रार्थना करने की प्रेरणा दी।

संदेश में उन्होंने लिखा,“येसु, माता मरियम और संत जोसेफ विश्व के सभी परिवारों रक्षा करें और उन्हें आशीष दें ताकि परिवारों में प्रेम, आनंद और शांति का वास हो।

वर्ष का अंतिम ट्वीट संदेश

साथ ही संत पापा फ्राँसिस ने 31 दिसम्बर की शाम को एक ट्वीट प्रेषित कर वर्ष 2018 में ईश्वर द्वारा मिले सभी कृपा दानों के लिए धन्यवाद देते हुए संदेश में लिखा,“यह वर्ष समाप्त होने वाला है। इस वर्ष में जितने भी कृपादान हमें ईश्वर से मिलें हैं, आइये, हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दें।”  

संध्या की धर्मविधि

आज, संत पापा फ्राँसिस इटली के स्थानीय समय अनुसार संध्या 5.00 बजे, वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर में, ईश्वर की माता मरियम के महोत्सव के पूर्व-संध्या वंदना की अध्यक्षता करेंगे। उसके बाद पवित्र संस्कार की आराधना होगी। इस दौरान वर्ष 2018 के समापन पर ‘पारंपरिक धन्यवाद भजन’ ‘त्रे दियुम’ गाया जाएगा। संत पापा फ्राँसिस पवित्र संस्कार में येसु की आराधना कर उपस्थित विश्वासियों को प्रभु का आशीर्वाद देते हुए आराधना विधि का समापन करेंगे। उसके बाद संत पापा संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्थित गौशाले में बालक येसु का दर्शन करेंगे और मौन प्रार्थना में कुछ समय बितायेंगे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 December 2018, 16:16