खोज

इंडोनेशिया में सुनामी से पीड़ित लोग इंडोनेशिया में सुनामी से पीड़ित लोग 

क्रिसमस में परिवार से दूर रहनेवालों को संत पापा की सलाह

संत पापा फ्राँसिस ने देवदूत प्रार्थना के उपरांत विश्वासियों का अभिवादन किया तथा इंडोनेशिया के लोगों की याद की जो सुनामी से बुरी तरह प्रभावित हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 24 दिसम्बर 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने देवदूत प्रार्थना का उपरांत कहा, "मैं इस समय इंडोनेशिया के लोगों की याद करता हूँ जो हिंसक प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं जिसमें मानव जीवन की बड़ी क्षति हुई है। कई लोग लापता है तथा कई बेघर हो गये हैं। जन माल की भी गंभीर हानि हुई है।" संत पापा ने सभी विश्वासियों से अनुरोध किया कि वे इसके शिकार एवं उनके प्रियजनों के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि वे आध्यात्मिक रूप से सुनामी के कारण विस्थापित लोगों के करीब हैं तथा ईश्वर से उनके दुःखों में सांत्वना हेतु प्रार्थना करते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के उदार संगठनों का आह्वान किया कि वे उन भाई बहनों के प्रति अपनी एकात्मता एवं समर्थन प्रकट करने में कमी न करें। 

ख्रीस्त जयन्ती परिवार में एक सुन्दर एवं महत्वपूर्ण अवसर

तब संत पापा ने रोम तथा इटली एवं विश्व के विभिन्न हिस्सों के आये तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया। उन्होंने परिवारों से दूर रहने वालों की याद कर कहा, "एक दिन बाद हम ख्रीस्त जयन्ती मनाने वाले हैं मेरी सोच, खासकर, उन परिवारों की ओर जाता है जो अपने माता-पिता से दूर रहते हैं किन्तु इस समय एक साथ आये हैं। वे एक-दूसरे से मिल रहे हैं। ख्रीस्त जयन्ती परिवार में एक सुन्दर एवं महत्वपूर्ण अवसर है किन्तु विभिन्न कारणों से कई लोगों के लिए यह नसीब नहीं होता।"

संत पापा ने कहा कि आज मैं विशेष रूप से उन लोगों को सम्बोधित करना चाहता हूँ जो अपने परिवारों एवं मातृभूमि से दूर हैं। उन्होंने कहा, प्यारे भाइये एवं बहनो, हमारा स्वर्गीय पिता आपको नहीं भूलते हैं, वे आपको नहीं छोड़ते हैं। यदि आप ख्रीस्तीय हैं तो मैं चाहता हूँ कि आप गिरजा आयें जो कि एक सच्चा परिवार है। जहाँ आप भाईचारा के स्नेह को महसूस कर सकेंगे। ख्रीस्तीय अथवा गैरख्रीस्तीय जो अपने परिवारों से दूर रहते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि ख्रीस्तीय समुदाय का द्वार आपके लिए खुला है। येसु का जन्म सभी के लिए हुआ है और वे प्रत्येक जन को ईश्वर का प्रेम प्रदान करते हैं।

अंत में, संत पापा ने प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगल कामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 December 2018, 15:05