खोज

आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा  

संत पापा का अभिवादन

संत पापा फ्रांसिस ने आमदर्शन समारोह की धर्मशिक्षा उपरांत सभों का अभिवादन किया।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

संत पापा ने अपने आमदर्शन समारोह के उपरान्त सभी इतालवी भाषी तीर्थयात्रियों का स्वागत किया।

उन्होंने विभिन्न पल्ली समुदायों का स्वागत किया विशेष कर कोलेभेकियो, आलभीतो और आल्बानों धर्मप्रांत के कारीतास अतिथियों का जो अपने धर्माध्यक्ष मरसेलो सेमेरारो के साथ आमदर्शन समारोह में भाग लेने आये थे।

संत पापा ने गृहयुद्ध से प्रभावित राष्ट्रीय संगठन का अभिवादन करने के साथ-साथ जेसोलो और का सावियो के स्टाऊट दल, इटली के राष्ट्रीय शारीरिक विच्छेदित दल, बोलसेना के नगरपालिका प्रतिनिधियों, तोरेन्तो औऱ बीतोंनतो के संत बेनेदेतो पारा अलोम्पिक दल और शिक्षण संस्थानों के सदस्यों का अभिवादन किया।

उन्होंने विशेष रुप से युवाओं, बुजूर्गों, बीमारों और नव विवाहितों की विशेष याद की।

संत पापा ने कहा कि हम येसु के जन्म दिन के करीब हैं। यह त्योहार जिसे हम इस साल भी ख्रीस्तमस की पवित्र रात को मनायेंगे हमें सारी मानव जाति के प्रति ईश्वर की कोमलता का एहसास दिलाये, जिन्होंने येसु ख्रीस्त में अपने को प्रकट किया। आइए हम अपने को माता मरिया और योसेफ के हाथों में समर्पित करें जिससे वे हमें मुक्तिदाता के महान उपहार को जो हमारे साथ रहते हैं स्वागत करने हेतु मदद करें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 December 2018, 16:43