खोज

वाटिकन में विभिन्न समूहों से मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस वाटिकन में विभिन्न समूहों से मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस  

स्वास्थ्य एवं समाज के लिये हानिकर हैं मादक पदार्थ, सन्त पापा

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि मादक पदार्थ एवं इनसे आसक्ति स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं समाज के लिये हानिकर हैं। वाटिकन में, "मादक दवाएँ एवं व्यसन अखण्ड मानव विकास में बाधा", शीर्षक से, 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें मादक पदार्थों एवं इसके दुष्प्रभावों पर विशद विचार विमर्श किया गया। वाटिकन स्थित अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 1 दिसम्बर 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि मादक पदार्थ एवं इनसे आसक्ति स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं समाज के लिये हानिकर हैं. वाटिकन में, "मादक दवाएँ एवं व्यसन अखण्ड मानव विकास में बाधा", शीर्षक से, 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें मादक पदार्थों एवं इसके दुष्प्रभावों पर विशद विचार विमर्श किया गया. अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

स्वापक दवाओं की आसक्ति जीवन और समाज की क्षति

शनिवार को सम्मेलन के प्रतिभागियों ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना. पस पसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि मादक पदार्थ एवं इनसे आसक्ति स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं समाज के लिये हानिकर हैं तथा मानव के अखण्ड विकास में बाधा बनते हैं.

यह कहते हुए कि आज सर्वत्र समुदायों को वर्तमान सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तनों एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, सन्त पापा ने कहा, यह सब उपभोक्तावादी पूंजीवाद, आत्म-पर्याप्तता, मूल्यों के ह्रास, अस्तित्वहीन शून्य, धर्म और विश्वास के प्रति उदासीनता तथा कमज़ोर होते पारिवारिक रिश्तों का परिणाम है.

स्वापक दवाओं की लत समाज का खुला घाव

सन्त पापा ने कहा, "ड्रग्स या मादक पदार्थों की लत हमारे समाज में एक खुला घाव है; इससे पीड़ित व्यक्ति एक बार फँसने के बाद अपनी गुलामी को आज़ादी मान बैठते हैं तथा निर्भरता एवं दासता के शिकार बन जाते हैं".

सम्पूर्ण समाज तथा सरकारों का सन्त पापा ने आह्वान किया कि ड्रग्स के कलंक को मानव समाज से दूर करने के लिये वे उपयुक्त प्रयास करें. इसके लिये उन्होंने कहा, कलीसिया स्थानीय, राष्ट्रीय एवंन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं तथा शैक्षिक संस्थानों को एकजुट होकर काम करने के लिये आमंत्रित करती है. उन्होंने कहा कि मदाक पदार्थों के उत्पादन और इसके वितरण को रोकने के लिये विश्वव्यापी स्तर पर काम करने की नितान्त आवश्यकता है.

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 December 2018, 11:36