खोज

देवदूत प्रार्थना  के दौरान संत पेत्रुस के प्रांगण में विश्वासी देवदूत प्रार्थना के दौरान संत पेत्रुस के प्रांगण में विश्वासी 

संत पापा द्वारा मध्य अफ्रीका एवं कैलिफोर्निया के लिए प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत मध्य अफ्रीका एवं कैलिफोर्निया के लोगों के लिए प्रार्थना की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 19 नवम्बर 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत गरीबों के लिए विश्व दिवस के अवसर पर गरीबों को विश्व के सभी गरीबों और असहाय लोगों की विशेष याद की तथा कहा, "गरीबों के लिए विश्व दिवस के उपलक्ष्य में, मैंने आज प्रातः संत पेत्रुस महागिरजाघर में पल्लियों एवं संगठनों की अगुवाई में गरीबों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित किया।"

गरीबों के लिए भोज का आयोजन

गरीबों के लिए विश्व दिवस के अवसर पर संत पापा की ओर से गरीबों ने वाटिकन के पौल षष्ठम सभागार में भोज का आयोजन किया गया था जिसमें संत पापा फ्राँसिस ने भी गरीबों के साथ भोजन किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह की पहल एवं प्रार्थनाओं का आयोजन विश्व के विभिन्न धर्मप्रांतों में किया गया है ताकि ख्रीस्तीय समुदाय गरीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों के प्रति अपनी एकात्मता प्रकट कर सके। इस दिन जिससे अधिकाधिक पल्ली, संगठन और कलीसियाई आंदोलन जुड़े हैं, यह समाज में आशा का चिन्ह तथा करुणा का साधन बने।

मध्य अफ्रीका के प्रति संत पापा की सहानुभूति

संत पापा फ्राँसिस ने मध्य अफ्रीका के एक विस्थापन कैम्प में हत्या के शिकार दो पुरोहितों की याद कर दुःख प्रकट करते हुए कहा, "बड़े दु˸ख के साथ मुझे यह खबर मिली की दो दिनों पूर्व मध्य अफीका के एक विस्थापन शिविर में दो पुरोहित की मौत हो गयी। ये मेरे अति प्रिय लोग हैं जहाँ मैंने करुणा वर्ष में प्रथम पवित्र द्वार को खोला था। मैं उनके प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य एवं स्नेह व्यक्त करता हूँ। आइये, हम मृतकों और घायलों को लिए प्रार्थना करें और उस प्यारे देश में जहाँ शांति की अति आवश्यकता है, हम प्रार्थना करें कि हिंसा का अंत हो जाए।" संत पापा ने इसके लिए प्रणाम मरियम विन्ती का पाठ किया।   

 कैलीफोर्निया के लिए प्रार्थना

तत्पश्चात संत पापा ने कैलीफोर्निया में आग से प्रभावित लोगों का स्मरण किया तथा उनके लिए प्रार्थना की कि आग से मरने वालों को प्रभु अनन्त शांति प्रदान करे, उनके परिवारों को सांत्वना दे तथा राहत कार्य में जुड़े लोगों को बल प्रदान करे।

इसके उपरांत संत पापा ने देश-विदेश से एकत्रित सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, "मैं परिवारों, संगठनों तथा विश्वासियों का अभिवादन करता हूँ जो इटली तथा विश्व के विभिन्न हिस्सों से आये हैं। खासकर, उन्होंने संयुक्त शहर तथा ब्रूकलेन, पोवेरतो रिको के तीर्थयात्रियों तथा कम्पानहा (ब्राजील) के पुरोहितों तथा धर्माध्यक्ष, विश्व भर के मरियम तीर्थस्थल के सदस्य, इताली काथलिक स्कूलों के पूर्व छात्रों के संघ के सदस्य, क्रोटोन के विश्वासियों का अभिवादन किया।

अंत में, संत पापा ने प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगल- कामनाएँ अर्पित की।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 November 2018, 15:49