खोज

संत पापा का अभिवादन संत पापा का अभिवादन 

संत पापा का अभिवादन

आमदर्शन के उपरान्त संत पापा ने सभों का अभिवादन किया।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

आमदर्शन समारोह के अंत में संत पापा फ्रांसिस ने सभी इतालवी तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया।

उन्होंने कहा कि मैं विभिन्न पल्ली समुदायों से आये हुए विश्वासियों का अभिवादन करता हूँ, विशेषकर संत एलपिदियो ए मारे और सालेरनो, सहासिक प्रयोगशाला समुदाय के सदस्यों का जो अपने धर्माध्यक्ष रेनातो बोक्कार्दो के संग आये हैं।  

संत पापा ने पवित्र भूमि में बास्केटवॉल परियोजना के प्रतिनिधियों,खाद्य बैंक, पुलिया के अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन और त्रिनितापोली के गैरीबाल्डी लियोन संस्थान को लोगों का अभिवादन किया।

उन्होंने विशेष रुप से युवाओं, बुजूर्गों, बीमारों और नवविवाहितों की याद की।

संत पापा ने कहा कि आज हम धन्य कुँवारी माता मरियम के समर्पण का त्योहार मनाते हैं। हम उस माता की ओर अपनी निगाहें फेरें जिन्होंने येसु को जन्म दिया जिससे हम माता के रुप में उनकी आराधना कर सकें जो ख्रीस्तियों की शक्तिशाली सहायिका हैं। हम उनके द्वारा अपने लिए इस बात को सीख सकें कि अपने को किसी परियोजना हेतु समर्पित करने का अर्थ क्या है जिसे ईश्वर ने हमारे लिए और पूरे विश्व के लिए निर्धारित किया है। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 November 2018, 16:34