दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी
संत पापा फ्रांसिस ने ख्रीस्तियों को अपने विश्वास के जीवन को सही अर्थ में जीने की चुनौती देते हुए अपनी ट्वीट संदेश में लिखा,
हम पवित्र आत्मा का आहृवान करें, वे हमारे हृदयों के द्वार को खो दें जिससे येसु ख्रीस्त हमारे हृदयों में प्रवेश कर सकें और हमें मुक्ति का संदेश दें।