खोज

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पेत्रुस महागिरजाघर के सामने खड़े यात्रा साझा करें दल के सदस्य देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पेत्रुस महागिरजाघर के सामने खड़े यात्रा साझा करें दल के सदस्य 

मिशनरियों के प्रति संत पापा का आभार

देवदूत प्रार्थना के बाद संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित विश्वासियों का अभिवादन किया तथा विभिन्न सूचनाएँ जारी की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने जानकारी देते हुए कहा, कल मालागा (स्पेन) में जेस्विट पुरोहित तिबुरत्सियो अर्नाईज मुनोज की धन्य घोषणा हुई जो ग्रामीण धर्मसिद्धांतों के मिशनरी धर्मसमाज के संस्थापक थे। हम मेल-मिलाप एवं सुसमाचार की अथक घोषणा करने वाले इस उत्साही सेवक के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं, खासकर, उन्होंने दीन-हीन एवं भुला दिये गये लोगों के लिए कार्य किया। उनका उदाहरण करुणा के मिशनरियों एवं अन्य सभी क्षेत्रों में सेवा देने वालों को बल प्रदान करे। उनकी मध्यस्थता द्वारा हम अपनी यात्रा में शक्ति प्राप्त कर सकें। संत पापा ने धन्य तिबूरत्सियो को ताली बजाकर सम्मानित किया।

विश्व मिशन दिवस

तत्पश्चात् संत पापा ने मिशन रविवार की याद करते हुए कहा, आज हम विश्व मिशन दिवस मना रहे हैं। इसकी विषयवस्तु है, "युवाओं के साथ हम सभी लोगों को सुसमाचार सुनायें।" युवाओं के साथ यही रास्ता है। हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि इसे हम सिनॉड में महसूस कर रहे हैं। उन्हें सुनने और शामिल करने के द्वारा हम कई साक्ष्यों को सुन रहे हैं जिन्होंने येसु में जीवन के अर्थ एवं आनन्द को पाया। उनके साथ अन्य भाई बहनें भी जुड़ गये हैं, यही कलीसिया है। हम प्रार्थाना करते हैं कि नयी पीढ़ी विश्वास की घोषणा करने तथा कलीसिया के मिशन में सहयोग देने के बुलावे को न छोड़ दे। संत पापा ने कहा, "मैं अनेक ख्रीस्तियों, स्त्रियों एवं पुरूषों, धर्मसमाजियों, पुरोहितों और धर्माध्यक्षों की याद करता हूँ जो अपना जीवन अपने घर से दूर रहकर सुसमाचार की घोषणा में व्यतीत करते हैं। हम उनके लिए अपना स्नेह, कृतज्ञता एवं प्रार्थना अर्पित करते हैं। संत पापा ने उनके लिए प्रणाम मरिया प्रार्थना का पाठ किया।  

विभिन्न दलों को संत पापा का अभिवादन

इसके बाद संत पापा ने देश-विदेश से एकत्रित सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्याटकों का अभिवादन किया, खासकर, उन्होंने प्लोक धर्मप्रांत एवं "संत जॉन पौल द्वितीय" स्कूल, ब्राको की माता मरियम (ब्राजील) संत फे (न्यू मैक्सिको) एवं संत कौमण्ड के विद्यार्थियों तथा संत पापा ने बोयनोस आयरेस के युवाओं का अभिवादन किया।

संत पापा ने इटली के लोकधर्मी तृत्वमय धर्मसंघ तथा सिसली के युवाओं को भी सम्बोधित किया।

यात्रा साझा करें

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करीतास दल के सदस्यों को सम्बोधित किया जिसके अध्यक्ष हैं कार्डिनल लुइस अंतोनियो ताग्ले। संत पापा ने कहा, आपने रोम की लघु तीर्थयात्रा की है ताकि एक साथ चलने की अभिलाषा को व्यक्त कर सकें और एक-दूसरे को बेहतर रूप से पहचान सकें। उन्होंने कहा कि मैं यात्रा साझा करें पहल के लिए प्रोत्साहन देता हूँ। आपने इसे कई शहरों में बढ़ावा दिया गया है जो विस्थापितों के साथ हमारे संबंध को बदल सकता है। इसके लिए संत पापा ने करीतास के प्रति आभार प्रकट किया।

अंत में, उन्होंने प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 October 2018, 17:05